टांगरी बांध रोड से जुड़ेगी जीटी रोड, नई रोड बनने से जीटी रोड से जगाधरी रोड की होगी सीधी कनेक्टिविटी : गृह मंत्री अनिल विज

11 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगी नई रोड, इस रोड के बनने से जगाधरी रोड से सीधा जीटी रोड तक आ-जा सकेंगे लाखों वाहन चालक

रोड कनेक्टिविटी के लिए घसीटपुर में रेलवे अंडरब्रिज का एक ब्लॉक तैयार, दूसरा बनाने के लिए रेलवे को जमा कराए पांच करोड़ रुपए

अम्बाला, 05 जनवरी – गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज रविवार, आठ जनवरी को टांगरी बांध रोड से घसीटपुर रेलवे अंडर ब्रिज तक पौना किलोमीटर लंबी नई रोड के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। लगभग 11 करोड़ रुपए की लागत से रोड का निर्माण होगा।

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि टांगरी बांध रोड से अम्बाला-सहारनपुर रेलवे लाइन पर घसीटपुर रेलवे अंडर ब्रिज तक रोड बनने से जगाधरी रोड की सीधी कनेक्टिविटी जीटी रोड के साथ होगी जिसका लाखों वाहन चालकों को फायदा होगा। उन्होंने बताया पौना किलोमीटर लंबी नई रोड बनाने के लिए पौना एकड़ जमीन एक्वायर करने का कार्य पूरा कर लिया गया है। 11 करोड़ रुपए की लागत से 18 मीटर चौड़ी रोड बनेगी। पौना किमी. लंबी रोड पर रिटेनिंग वॉल भी साथ-साथ बनाई जाएगी ताकि पानी की मार से रोड को बचाया जा सके। इतना ही नहीं रोड को ऊंचा उठाकर बनाया जाएगा। रोड पर एक 20 मीटर लम्बा पुल भी बनेगा।

घसीटपुर रेलवे अंडर ब्रिज पर दूसरा ब्लॉक बनाने के लिए पांच करोड़ रेलवे को जमा कराए  

टांगरी बांध रोड को घसीटपुर रेलवे अंडर ब्रिज तक नया बनाया जाएगा। घसीटपुर रेलवे फाटक क्रास करने के लिए पूर्व में गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अंडरब्रिज का एक ब्लॉक तैयार किया जा चुका है। अब दूसरा ब्लॉक भी बनाने के लिए पांच करोड़ रुपए की राशि राज्य सरकार की ओर से रेलवे को जमा कराई गई है। अंडरब्रिज पर दो ब्लॉक भविष्य में होंगे एक ब्लॉक से वाहन चालक आ सकेंगे जबकि दूसरे ब्लॉक से जा सकेंगे।

घसीटपुर रेलवे फाटक से जीटी रोड तक 3.96 करोड़ की लागत से बन रही रोड

घसीटपुर रेलवे फाटक से जीटी रोड को जोड़ने के लिए गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से पहले ही लगभग दो किलोमीटर लंबी रोड का निर्माण कार्य 3.96 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। रोड निर्माण कार्य का शिलान्या गृह मंत्री अनिल विज द्वारा किया गया था। यह रोड हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर 33 एवं 34 से होते हुए जीटी रोड के साथ लिंक होगी।

जगाधरी रोड की जीटी रोड से कनेक्टिविटी होने से वाहन चालकों को मिलेगा फायदा, मंत्री विज के प्रयासों से संभव हो सका

जगाधरी रोड को वाया टांगरी बांध रोड, सेक्टर 33-34 से होते हुए जीटी रोड तक कनेक्ट करने की योजना गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से ही संभव हो सकी है। पूर्व में लगभग 13 करोड़ रुपए की लागत से रामगढ़ माजरा से महेशनगर पंप हाउस तक टांगरी बांध पर 7 किलोमीटर लंबी रोड का निर्माण किया गया था। अब महेशनगर पंप हाउस से पहले ही टांगरी बांध रोड से घसीटपुर रेलवे फाटक तक नई रोड बनाई जाएगी जबकि रेलवे फाटक के दूसरी ओर रोड बनाने का कार्य पहले ही शुरू किया जा चुका है।

error: Content is protected !!