सरकार नॉन एनर्जी चार्ज को खत्म नही करेगी तो आम आदमी पार्टी का बड़ा आंदोलन करेगी।

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल।‌ शुक्रवार को नारनौल में आम आदमी पार्टी,जिला महेंद्रगढ़ इकाई ने बिजली के बिलों में हो रही धांधली के खिलाफ़ एक विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन की शुरुआत लोकनिर्माण विश्राम गृह से हुई लघु सचिवालय जाकर समाप्त हुई। वहां उपायुक्त महोदय जिला महेन्द्रगढ़ को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन देकर सरकार के समक्ष आम जनता की आवाज बुलंद की।

जिला उपायुक्त को जिला संगठन मंत्री गिरीश खेड़ा ने ज्ञापन सौंपते हुए इस बात पर इंगित किया कि हरियाणा सरकार बेवजह नॉन एनर्जी चार्ज के नाम से अतिरिक्त राशि बिजली के बिलों में जोड़कर जनता से वसूल रही है और सरकार अपना खजाना भर रही है।

अधिवक्ता कुलदीप भरगढ़ ने उपायुक्त को निवेदन किया कि जनता की इस आवाज को मुख्यमंत्री, हरियाणा सरकार तक पहुंचाएं। गिरीश खेड़ा, जिला संगठन मंत्री ने प्रेस को बताया कि खट्टर सरकार जनता के साथ धोखा कर रही है। नॉन एनर्जी चार्ज के तहत लगभग 20% अतिरिक्त राशि उपभोक्ताओं से वसूल रही है। जब इस बाबत बिजली विभाग के कर्मचारियों से बात हुई तो आधी अधूरी और अनिश्चित जानकारी दी गई कि यह सिक्युरिटी के लिए कई महीने नॉन एनर्जी चार्ज के रूप में उपभोक्ताओं से अतिरिक्त राशि वसूली जाएगी। बिजली विभाग के किसी अन्य कर्मचारी से पूछा तो उनका जवाब था कि ये अतिरिक्त राशि क्यों ली जा रही है ये बिजली विभाग के अधिकतर कर्मचारियों तक को नही पता। गिरीश खेड़ा ने आगे यह भी स्पष्ट किया कि यह नॉन एनर्जी चार्ज एक साथ सभी उपभोक्ताओं से वसूलें नही जा रहे ताकि जनता में इस लूट की हाय तौबा ना मच जाए और सरकार को जनता के विरोध का सामना ना करना पड़े।

यह भी आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार का खजाना खाली पड़ा है, इसीलिए हरियाणा सरकार चोरी छुपे, जनता को बेवकूफ बना कर जनता की जेब पर डाका डाल रही है। गिरीश खेड़ा ने आगे कहा कि जब दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकारें ,मुफ्त बिजली और सबसे कम दरों पर बिजली जनता को उपलब्ध करवा सकती है तो हरियाणा सरकार बिजली की दरें कम करने की बजाए उल्टे जनता से अतिरिक्त राशि वसूली क्यों कर रही है।

जिला प्रवक्ता, सत्यनारायण यादव कनीना ने कहा कि यदि हरियाणा सरकार नॉन एनर्जी चार्ज को खत्म नही करेगी तो जनहित के लिए आम आदमी पार्टी का बड़ा आंदोलन करेगी। ऐसे जनविरोधी अन्याय के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता जमीन आसमान एक कर देगा।

आम आदमी पार्टी की जुझारू महिला नेत्री राज सुनेश यादव पुत्रवधु भाई राम सिंह ने कहा कि एक महिला होने के नाते वो जानती है कि महंगाई ने पहले से ही हर आम जन मानस की कमर तोड़ रखी है पर उसके ऊपर से नॉन एनर्जी चार्ज के नाम से बेवजह का आम जनता की जेब पर डाका सरकार का अन्याय है। इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना हर नागरिक का कर्तव्य है वरना ये सत्ता अन्याय करती ही रहेगी।

इस प्रदर्शन में मुख्य तौर पर नारनौल विधानसभा अध्यक्ष भूतपूर्व फौजी करण सिंह, रामदेव खासपुर, प्रवीण सैनी, नवीन वशिष्ठ, कमांडो रामदत्त यादव,प्रदीप यादव मंढाना, सुरेश जांगड़ा, मनोज डहेन वाल, सुरेंद्र वर्मा, भोजेंदर नांगल चौधरी,सुभाष यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार चौधरी, हरीश सैनी,भूतपूर्व इंस्पेक्टर मोहिंदर सिंह, शुभम राजपूत,भंवर सिंह, पूर्व सरपंच शेरसिंह नांगल चौधरी, अमित त्यागी, गोकुल दायमा, राजेश यादव नांगल काठ इत्यादि शामिल थे।

error: Content is protected !!