सरपंच सहित पंचायत को आर्शीवाद देते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा ‘आपकी सारी सरपंची मीठी रहे और पूरी पंचायत लोक हित में कार्य करें’

ब्राह्मण माजरा के अलावा गांव उगाड़ा, बाड़ा, धुराली सहित कई गांवों के नवनियुक्त सरपंचों ने गृह मंत्री के निवास पर पहुंच उनसे आर्शीवाद लिया

अम्बाला, 14 नवम्बर – हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज से सोमवार को उनके आवास पर गांव ब्राह्मण माजरा से नवनियुक्त सरपंच प्रवीण कुमार सहित पूरी पंचायत ने मिलकर उनका आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर गृह मंत्री अनिल विज ने सरपंच सहित पूरी पंचायत का मुंह मीठा कराते हुए कहा कि ‘’आपकी सारी सरपंची मीठी रहे और पूरी पंचायत लोक हित में कार्य करें’’।

श्री विज ने कहा कि विकास कार्यों में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी और विकास कार्यों को कराया जाएगा। गांव ब्राह्मण माजरा से सरपंच प्रवीण कुमार सहित नवनियुक्त पंच पवन कुमार, दीप कुमार, सरोज, रामकरण और दिलीप कुमार ने भी गृह मंत्री अनिल विज से आर्शीवाद लिया। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज की बदौलत अम्बाला छावनी में चहुमुखी विकास कार्य हो रहे हैं और आगे भी होंगे। इस अवसर पर भाजपा नेता राजीव त्यागी सहित अन्य मौजूद रहे। इस अवसर पर ग्रामीण मंडल के पूर्व प्रधान बलविंद्र सिंह, महासचिव राम बाबू यादव, महासचिव श्याम सुंदर अरोड़ा, उपाध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी, विकास बगहल, दीपक ओबरॉय, भारत कोछड के अलावा अन्य कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

गांव बाड़ा सहित अन्य गांवों के सरपंचों ने भी आर्शीवाद लिया

गृह मंत्री अनिल विज के आवास पर ढोल-नगाड़ों के साथ विभिन्न गांवों के नवनियुक्त सरपंचों ने जीत का जश्न मनाया और उनका आर्शीवाद लिया। गांव बाड़ा से नवनियुक्त सरपंच अमरजीत कौर, उगाड़ा से सरपंच परमिंद्र कौर, धुराली से सरपंच सुषमा, कोटकछुआ कलां से सरपंच दीपक नागपाल, छोटा कोट कुछुआ खुर्द से जतिन छाबड़ा ने अपनी पंचायत सहित गृह मंत्री अनिल विज से आर्शीवाद लिया। गृह मंत्री ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी और समाज हित में बेहतर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने सभी सरपंचों व पंचों का मुंह मीठा भी कराया। इस अवसर पर तरसेम सिंह, गुरमीत सिंह, राजीव अरोड़ा सहित लक्ष्मण, मस्तान, अजीत, रजत, हन्नी, संदीप, ईश नागपाल एवं अन्य मौजूद रहे।