हिसार-घुड़साल मार्ग रेलवे ओवरब्रिज व स्वर्ण जयंती पार्क का किया उद्घाटन33 केवी सब-स्टेशन धांसु, ढंढेरी, एचएयू, कैमरी व वाटर ड्रेनेज-डिस्पोजल परियोजना का किया शिलान्यास हिसार, 04 सितंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को करनाल स्थित डॉ मंगल सेन सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हिसार जिले की 64 करोड़ 34 लाख रुपये की लागत वाली विभिन्न 7 परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास किया। उन्होंने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न जिलों की 2 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न 96 परियोजनाओं का उद्घाटन व 73 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में आयोजित उद्घाटन/शिलान्यास समारोह में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता, हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह, बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग, हांसी से विधायक विनोद भयाना, मेयर गौतम सरदाना, उपायुक्त उत्तम सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया, नगराधीश विजया मलिक, एसडीएम अश्वीर नैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार द्वारा सबका साथ-सबका विकास को आधार मानकर प्रदेश में योजनाबद्ध ढंग से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। सरकार ने देश एवं प्रदेश में राष्टï्रीय राजमार्गों के निर्माण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर यातायात की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ विकास के नए मार्ग प्रशस्त करने का कार्य किया है। सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रविवार को 64 करोड़ 34 लाख रुपये की लागत वाली विभिन्न 7 परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास किया गया है। इन परियोजनाओं में 26 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से हिसार-घुड़साल मार्ग पर नव-निर्मित रेलवे ओवरब्रिज, 2 करोड़ 48 लाख 23 हजार रुपये की लागत से निर्मित स्वर्ण जयंती पार्क का उद्घाटन तथा 22 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 33 केवी सब-स्टेशन धांसु, ढंढेरी, एचएयू, कैमरी व 12 करोड़ 26 लाख 87 हजार रुपये की लागत से बनने वाली आदमपुर स्थित वाटर ड्रेनेज-डिस्पोजल परियोजना का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि 4 बिजली घरों के बनने के पश्चात 25 हजार से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति की जा सकेगी। 33 केवी सब-स्टेशन धांसु से 3500 बिजली उपभोक्ता लाभांवित होंगे, जिनमें धांसु, मिर्जापूर, नयाना एवं खोखा गांव के कृषि नलकूप तथा गांव शिकारपूर, रायपुर, धींगताना, सुलखनी के उपभोक्ता अप्रत्यक्ष रूप से लाभांवित होंगे। गांव ढंढेरी सब-स्टेशन से ढंढेरी, देपल, मामनपूरा, रामायण, भगाना प्रत्यक्ष रूप से व उमरा, सुलतानपूर, पुठी मंगलखां, ढाणी सांकरी के 8 हजार बिजली उपभोक्ता अप्रत्यक्ष रूप से लाभांवित होंगे। एचएयू सब-स्टेशन से एचएयू, चंदन नगर, संजय नगर, प्रोफेसर कॉलोनी, प्रेम नगर प्रत्यक्ष रूप से तथा जवाहर नगर, लाजपत नगर, सेक्टर-15, बैंक कॉलोनी, सुभाष नगर, पीएलए क्षेत्र के 4500 उपभोक्ता अप्रत्यक्ष रूप से लाभांवित होंगे। उन्होंने बताया कि कैमरी सब-स्टेशन से 9 हजार बिजली उपभोक्ता लाभान्वित होंगे, जिनमें कैमरी, हरिकोट, कैमरी रोड़ हिसार, अमरदीप कॉलोनी, मंगाली और गांधी नगर भी शामिल हैं। बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग एवं हांसी के विधायक विनोद भयाना ने सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी परियोजनाओं एवं प्रदेशभर में करवाए जा रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार से उल्लेख किया। उपायुक्त उत्तम सिंह ने कार्यक्रम में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री, विधायकों, महापौर, नगर निगमायुक्त सहित जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री द्वारा जिले की विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन/शिलान्यास के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी( निकाय मंत्री ) सुरेश गोयल धूप वाला, सीनियर डिप्टी मेयर अनिल मानी, डिप्टी मेयर जयबीर गुज्जर, पार्षद कैप्टन नरेंद्र शर्मा, सतीश सुरलिया, देवेंद्र शर्मा, दीनदयाल गौरखपूरिया, नरेश सिंगल, नरेंद्र सैनी, रामचंद्र गुप्ता, सुरेंद्र सिंह सैनी, प्रोमिला पूनिया, प्रवीन पोपली, लोकेश असीजा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। Post navigation अध्यापक दिवस पर विशेष………… पिता की अभिलाषा सुपवा से कलाकारों का होगा भला ?