• न्याय का तकाजा है कि सच सामने आये – दीपेंद्र हुड्डा
• परिवार के लोग भी सोनाली की मौत के पीछे साजिश की आशंका जता रहे ऐसे में सीबीआई की जांच बेहद जरुरी – दीपेंद्र हुड्डा
• भाजपा नेत्री की मौत का रहस्य गहराता जा रहा है, जिससे पर्दा उठाना बहुत जरुरी – दीपेंद्र हुड्डा

चंडीगढ़, 24 अगस्त। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की रहस्यमय मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि परिवार की आशंकाओं, गंभीर आरोपों और एक मासूम बेटी की मांग के मद्देनजर सोनाली फोगाट की मौत के मामले में निष्पक्ष जांच आवश्यक है। मामला गम्भीर है और 2 राज्यों से जुड़ा हुआ है उनकी मौत का रहस्य गहराता जा रहा है जिससे पर्दा उठाना बहुत जरुरी है। न्याय का तकाजा है कि सच सामने आये। उन्होंने कहा कि भाजपा की महिला नेता सोनाली फोगाट की मौत के बाद उनके परिजनों ने भी हत्या होने का शक जाहिर किया है और इसे सामान्य मौत मानने से इनकार कर दिया है। साथ ही उनके परिजन लगातार इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में सच सामने लाने के लिये सीबीआई जांच बेहद जरुरी है।

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि गोवा पुलिस द्वारा सोनाली फोगाट की अप्राकृतिक मौत की एफआईआर दर्ज करने के बावजूद उनके परिवार के सदस्यों की शिकायत पर कार्रवाई करने में हीलाहवाली की जा रही है। सोनाली फोगाट के परिवार के लोग साफ तौर से कह रहे हैं कि उन्हें हार्ट अटैक नहीं आ सकता, वे काफी फिट थीं। खुद सोनाली ने गोवा से फोन पर अपनी मां को बताया था कि खाना खाने के बाद उनके शरीर में कुछ हरकत सी हो रही है और ऐसा लग रहा है कि खाने में कुछ गड़बड़ की गई है, शायद कोई साजिश रच रहा है। इसलिये दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिये पेशेवर ढंग से पारदर्शी व निष्पक्ष जांच जरुरी है। जो सीबीआई जैसी देश की उम्दा जांच एजेंसी द्वारा ही संभव है। सरकार सीबीआई जांच कराने में देर न करे।  

error: Content is protected !!