कुलदीप बिश्नोई अपने इनकम टैक्स के केस सेटलमेंट करने के लिए बीजेपी से जुड़े : अनुराग ढांडा दशकों की गुलामी को खत्म करना चाहती है आदमपुर की जनता : अनुराग ढांडा जेजेपी जिला पार्षद रामप्रसाद गढ़वाल, ब्लॉक समिति चेयरमैन सुरेश जाखड़ समेत कई नेता, समाजसेवी और चेयरमैन आम आदमी पार्टी में शामिल आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन की दिल्ली/हरियाणा, 16 अगस्त – आदमपुर की जनता दशकों की गुलामी को खत्म करना चाहती है। आदमपुर के लोगों ने कुलदीप बिश्नोई को 5 साल के लिए चुना था, लेकिन वे इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए। ये बात आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कही। वे दिल्ली आईटीओ स्थित आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय से प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आदमपुर की जनता कुलदीप बिश्नोई को आने वाले चुनावों में सबक सिखाने का काम करेगी। हरियाणा में बदलाव की बयार आदमपुर से बहेगी। सत्ता परिवर्तन और व्यवस्था परिवर्तन की शुरुआत वहीं से होगी। 1968 से आदमपुर से एक ही परिवार का शासन रहा है। इस प्रथा को आदमपुर की जनता समाप्त करना चाहती है। इसकी शुरुआत आज से हो चुकी है। उन्होंने बताया कि आदमपुर क्षेत्र से जुड़े नेता, सरपंच और प्रतिष्ठित समाजसेवी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट पर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी का परिवार आदमपुर मंडी में लगातार बढ़ रहा है।आप वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा, संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर गौड़ की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इनमें जेजेपी के जिला पार्षद राम प्रसाद गढ़वाल और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी देवीलाल मेमोरियल ट्रस्ट, पूर्व जिला पार्षद मास्टर धर्मवीर सिवाच, सरपंच सज्जन कुमार, निवर्तमान चेयरमैन, ब्लॉक समिति सुरेश जाखड़, निवर्तमान सरपंच मेवा सिंह पूनिया, पूर्व सरपंच सीता राम गोदारा, भाविप सचिव मनोज बंसल, सुरेश झाझडिया, भीम सिंह सैनी, मुकेश ढाका, मास्टर ओम प्रकाश, भारतीय किसान यूनियन से राकेश खिलेरी और कश्मीर सिंह फगेडिया, पूर्व चेयरमैन, हैफेड, समाजसेवी सेवा सिंह चाहर, भूप सिंह सिवाच, रवि सिवाच, भजन लाल खिचड़, पवन खिचड, फूल सिंह, महेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच शक्ति सिंह, रामफल मेहरा, पूर्व छात्र नेता जय बामल, नरसीदास, मास्टर कृष्ण बेनीवाल, राजरूप बेनीवाल व प्रेम सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। Post navigation नीतीश कुमार के पाला बदलने से पलट सकता है 2024 चुनाव में हवा का रुख बीजेपी संसदीय बोर्ड से नितिन गडकरी और शिवराज सिंह की छुट्टी, येदियुरप्पा शामिल किए गए