सरकार को सिंगल यूज प्लास्टिक का चालान काटने की बजाए पहले जागरूकता अभियान चलाना चाहिए- बजरंग गर्ग 

चंडीगढ़- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने व्यापारी प्रतिनिधियों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने के निर्णय में व्यापार मंडल साथ है पिछले दिनों मुख्य सचिव संजीव कौशल ने मीटिंग करके सिंगल यूज प्लास्टिक की फैक्ट्रियों व होलसेलरों पर सख्ताई करने के आदेश दिए थे मगर सिंगल यूज प्लास्टिक के अंदर दूध, दही, नमक, पानी, घी, सर्फ, पशुचारा आदि वस्तुएं जो कंपनियों द्वारा पैक होकर आती है सरकार को उन पर अभी तक  बैन करने की बात तक नहीं की है जबकि ज्यादातर सिंगल प्लास्टिक यूज कंपनियों द्वारा या सरकार की वीटा दूध कंपनी द्वारा यूज किया जा रहा है।

बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह बैन लगाने के लिए जो भी खाद्य व जरूरत का समान सिंगल प्लास्टिक यूज़ के पैकेट में आता है उसे तुरंत प्रभाव से बंद करने के साथ-साथ सिंगल यूज प्लास्टिक की फैक्ट्रियां बंद करनी चाहिए। जब सिंगल यूज प्लास्टिक की फैक्ट्रियां ही बंद हो जाएगी तो प्लास्टिक बैग मार्केट में कहां से आएगा और सरकार को यूजेबल बैग की ज्यादा से ज्यादा सप्लाई बाजारों में करवानी चाहिए।

बजरंग गर्ग ने कहा की सरकारी अधिकारी अपने निजी स्वार्थ के लिए रेडी वाले, मिठाई वाले, करियाना व छोटे-छोटे दुकानदारों के चालान काटने में लगे हुए हैं जो उचित नहीं है। सरकार रेडी वाले व छोटे- छोटे दुकानदारों के चालान काटने की बजाए सबसे पहले जागरूकता अभियान चलाना चाहिए ताकि व्यापारी सिंगल यूज प्लास्टिक यूज करना बंद कर दें और जो सरकार ने अभियान चलाया है वह पूरी तरह  सफल हो सके।

error: Content is protected !!