केएमपी एक्सप्रेस वे पर फरुखनगर टोल के पास हुआ हादसा
अशोक सिपाही के पद पर पुलिस चौकी जमालुपर में तैनात था
अज्ञात वाहन चालक ने एक स्कार्पियो गाड़ी मे टक्कर मारी
अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू

फतह सिंह उजाला
पटौदी।
 केएमपी एक्सप्रेस वे पर फरुखनगर टोल के नजदीक एक अज्ञात वाहन चालक ने एक स्कार्पियो गाड़ी मे टक्कर मार दी ओर मौके से फरार हो गया। जिससे गाडी मे सवार हरियाणा पुलिस का जवान ओर उसका साथी घायल हो गया। घायलों को एसजीटी हस्पताल बुढेडा दाखिल कराया गया। हस्पताल मे डाक्टरों की टीम ने चेकअप के दौरान  हरियाणा पुलिस के सिपाही अशोक को मृत घोषित कर दिया और उसके साथी को गुरुग्राम रेफर कर दिया।

फर्रूखनगर पुलिस को दी शिकायत मे जिला झज्जर गांव सुबाना निवासी सतीश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सुबह समय करीब 6 बजे  सूचना मिली की मेरा भतीजा अशोक कुमार को एक्सीडेंट में लगी चोटो के कारण उसकी मृत्यु हो गई। यह सूचना पाकर मैं अपने परिवार जनो के साथ मौका घटना स्थल केएमपी नजदीक फरुखनगर टोल पर पहुँचा । यहां पहुंच अपने तौर पर पूर्ण तसल्ली की तो पता चला कि मेरा भतीजा अशोक हरियाणा पुलिस में बतौर सिपाही के पद पर गुरुग्राम में पुलिस चौकी जमालुपर में तैनात हैं । जो अपनी गाड़ी स्कारपियो  में अपने साथी अखिल निवासी सुबाना के साथ गाँव से निजि कार्य हेतु गुरुग्राम केएमपी से होते हुए जा रहे थे ।

रास्ते मे फरुनगर टोल पर किसी नाम पता ना मालूम वाहन के चालक ने अपने वाहन को बड़ी तेज वा लापरवाही पूर्ण चलाकर मेरे भतीजे की गाड़ी स्कोर्पियो के पिछे टक्कर मारकर एक्सीडेंट किया है। एक्सीडेंट के दौरान लगी चोटो के चलते मेरे भतीजे अशोक की मृत्यु हो गई है और अखिल को भी सड़क दुर्घटना में काफी चोटे आई है। जिसका ईलाज एसजीटी हस्पताल चन्दू बुढेड़ा में चल रहा है। स्थानीय पुलिस ने शिकायतकर्ता के ब्यान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!