चंद घंटो में तमिलनाडु के बिजनेसमैन और उसके साथी का अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया दिल्ली से अपहरण कर मांगी थी 50 लाख की फिरौती चंडीगढ, 9 जुलाई- हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने दिल्ली से 5 जबरन वसूली करने वाले अपहरणकर्ताओं को काबू कर उनके कब्जे से तमिलनाडु के दो बिजनेसमैन को सुरक्षित छुड़ाने में कामयाबी हासिल की है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपितों का अपराध करने का तरीका बिजनेस संबधी बड़ा ठेका पेशकर कारोबारियों को बहला-फुसलाकर उनसे पैसे वसूल करना था। उन्होंने उनसे अपने कच्चे माल के नमूने लाने को कहा। एक बार जब वे आरोपियों से मिलने आए तो उन्होंने दोनों का अपहरण कर लिया और उन्हें दिल्ली के एक आवासीय फ्लैट में बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये नकद देने के लिए फिरौती के लिए फोन करना शुरू कर दिया। इस संबंध में पुलिस थाना धादिकोम्बु जिला डिंडीगुल राज्य तमिलनाडु में आईपीसी की धारा 420, 364 ए के तहत मामला दर्ज है। संक्षिप्त तथ्य और घटना विवरण दिनांक 08 जुलाई 2022 को आईजीपी एसटीएफ हरियाणा को तमिलनाडु पुलिस के उच्च अधिकारियों से 2 व्यवसायियों को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने की सूचना प्राप्त हुई, जो 50 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे थे। नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी। आईजीपी एसटीएफ हरियाणा के निर्देशन में स्पेशल टास्क फोर्स की एक टीम दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद, टीम अंततः अपहरणकर्ताओं का पता लगाने में सफल रही और दोनों व्यापारियों को सावधानी पूर्वक बचाते हुए विष्णु गार्डन पीएस तिलक नगर दिल्ली से सभी पांच अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया। अपहरणकर्ताओं का विवरण 1. आसिफ हुसैन पुत्र बदर हुसैन निवासी अकरा कृष्णा नगर पुरवा पाल दक्षिण 24 परगना कोलकाता, पश्चिम बंगाल 2. के. जिरवानी बाबू पुत्र कृष्णन निवासी टी. कैम्प हत्शाल रोड उत्तम नगर नई दिल्ली 3. मोहम्मद आजाद पुत्र मोहम्मद अतिउरहमान निवासी विकास नगर नरहोल मटके वाली गली नई दिल्ली 4. मोहम्मद करीम पुत्र मोहम्मद वाहिद निवासी गांव बेला गुबा जिला जलपाईगुडी पश्चिम बंगाल 5. सोनू पुत्र मोहम्मद तेशम निवासी मकान नं. 9-ए, प्रेस एन्क्लेव विकास नगर नई दिल्ली 110059 पीड़ितों का विवरण 1. विल्वपति केएस आयु- 56 वर्ष, प्रबंध निदेशक (श्री जयकृष्ण टेक्सटाइल्स डिंडीगुल तमिलनाडु) 2. विनोथ कुमार आयु- 28 वर्ष, लेखा प्रबंधक (श्री जयकृष्ण वस्त्र डिंडीगुल तमिलनाडु) Post navigation प्रधानमंत्री मोदी के विजन और विचारों को हरियाणा ने पहनाया अमलीजामा हरियाणा महिला विकास निगम महिलाओं को देगा चालक व आत्मरक्षा प्रशिक्षण