ग्रामीणों द्वारा आयोजित पंचायत में पहुंचकर विधायक बलराज कुंडू ने दिया हर सम्भव मदद का आश्वासन।
मामले को लेकर मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री से बातचीत करके कराएंगे तेजी से छानबीन एवं आरोपी की तलाश।
आरोपी को किसी बाहरी मुल्क में भागने से रोकने के लिये जल्द जारी कराया जाए रेड कॉर्नर

महम, 15 जून : महम हल्के के गांव बहलबा से करोड़ों रुपए लेकर फरार हुए व्यापारी सुरेश शर्मा को लेकर आज ग्रामीणों की पंचायत हुई। पंचायत में पहुंचे विधायक बलराज कुंडू ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि व्यापारी को तलाश करके किसान व अन्य लोगों की खून पसीने की कमाई का एक एक रुपया वापस लेकर आने का प्रयास किया जाएगा।

 भरी पंचायत में विधायक कुंडू ने भगोड़े व्यापारी सुरेश शर्मा के बारे में सुराग देने वाले व्यक्ति को अपनी तरफ से 10 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की।

विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि भगोड़े व्यापारी को लेकर प्रदेश सरकार सहित केन्द्र सरकार स्तर पर बात की जाएगी। वह व्यापारी का पता लगाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देंगे। व्यापारी धरती के किसी भी कोने में छुपा हो उसे तलाशने का कार्य किया जाएगा।

पंचायत में पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि व्यापारी सुरेश शर्मा ने गांव के भोले भाले लोगों का विश्वास जीत कर सैकड़ों करोड़ों रुपए की हेराफेरी की है। लोगों से सैकड़ों करोड़ रुपए लेकर वह परिवार सहित रातों-रात गायब हो गया। व्यापारी के गायब होने की वजह से कई परिवारों पर खुदकुशी करने तक की नौबत आ गई है।

विधायक कुंडू ने कहा कि ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि हर संभव सहयोग व सहायता प्रदान की जाएगी। भगोड़े व्यापारी को हर हाल में तलाश किया जाएगा। ग्रामीण धैर्य बनाए रखें।

पुलिस व प्रशासनिक स्तर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस मामले में त्वरित कार्रवाई करें और रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाये ताकि आरोपी किसी बाहरी मुल्क में जाकर न छिप सके।

विधायक कुंडू के भगोड़े व्यापारी सुरेश शर्मा को पकड़ने के लिए किए गए प्रयास के पंचायत में मौजूद ग्रामीणों ने खुले मन से प्रशंसा की और उन्हें हर संभव सहयोग व समर्थन देने का आश्वासन दिया।

error: Content is protected !!