सडक पर गलत लेन पर चलने वाले भारी वाहनों को पकड़ने जीटी रोड पर पुलिस के साथ उतरे गृह मंत्री अनिल विज

यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले कई भारी वाहनों को पकड़ा, काटे चालान, कार्रवाई करने के आदेश दिए -अनिल विज
‘सर्वे में पाया कि हाइवे पर अधिकतर दुर्घटनाओं के जिम्मेदार गलत लेन पर चलने वाले भारी वाहन’ -अनिल विज
जीटी रोड पर अम्बाला से दिल्ली तक 20 प्वाइंट पर कैमरे लगाए जो जल्द काम करना शुरू करेंगे – विज

चण्डीगढ, 26 मई – राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपनी निर्धारित लेन को छोड़ गलत लेन पर चलने वाले भारी वाहनों को पकड़ने के लिए आज अंबाला में हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज स्वयं जीटी रोड पर उतरे। उन्होंने अम्बाला में मोहड़ा के पास जीटी रोड पर एसपी और ट्रेफिक पुलिस के साथ गलत लेन पर चलने वाले भारी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की व चालान करने के आदेश दिए।

गृह मंत्री अनिल विज ने गलत लेन पर चलने वाले ट्रक एवं बस चालकों को रूकवाया और उनके खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गलत लेन पर चलने वाले वाहन चालकों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए। श्री विज ने कहा कि एक सर्वे में पाया गया है कि हाईवे पर अधिकतर हादसे गलत लेन पर चलने वाले भारी वाहनों की वजह से होते हैं, इसी वजह से आज इनके खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि नियमों को न मानने की वजह से हादसे हो रहे हैं और हम जनता को परेशान नहीं करना चाहते और चाहते हैं कि जनता खुद नियमों की पालना करे।

अनिल विज ने जीटी रोड पर करीब दो घंटे खड़े होकर गलत लेन पर चलने वाले भारी वाहनों को रूकवाया और उनके चालान करने के आदेश दिए। मौके पर अम्बाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा सहित पुलिस टीमें मौजूद रही।

ऑटोमेटिक स्पीड चेक करने के लिए लग रहे कैमरे – अनिल विज

गृह मंत्री ने कहा कि हरियाणा में प्रत्येक वर्ष लगभग दस हजार सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, लगभग पांच हजार लोगों की सड़क हादसे में मृत्यु होती है व नौ हजार के लगभग लोग हादसों में जख्मी होते हैं और यह केवल यातायात नियमों की पालना नहीं करने पर होता है। उन्होंने कहा कि ‘‘हम बार-बार कह रहे हैं कि वाहन चालक यातायात नियमों की पालना करें और हम लोगों पर सख्ती नहीं करना चाहते, हम चाहते हैं कि लोग नियमों की पालना करें और मैनें अधिकारियों को भी कहा कि नियमों की सख्ती से वह पालना करें’’। हम सभी हाइवे पर ऑटोमेटिक स्पीड चेक करने के लिए कैमरे लगा रहे हैं, जीटी रोड पर अम्बाला से दिल्ली तक 20 प्वाइंट पर कैमरे व रडार लग चुके हैं जो जल्दी काम करना शुरू कर देंगे।

हाईवे पर मंत्री विज ने देखा गलत लेन पर कई ट्रक व भारी वाहन चल रहे

श्री विज ने कहा कि एक सर्वे में हमने पाया कि अधिकतर दुर्घटनाएं इसलिए हो रही है कि भारी वाहन अपनी लेन छोड़कर दूसरी लेन पर चल रही है। इसलिए आज ट्रक व अन्य भारी वाहनों पर कार्रवाई की गई है। हमने देखा कि तीन तीन-चार ट्रक एक ही लेन में आगे बढ़ रहे हैं, ट्रक पूरी सड़क को कवर करके चल रहे हैं जोकि दुर्घटना का कारण बन रहे हैं यह हमने अपनी आंखों से देखा। श्री विज ने कहा कि ऐसे वाहन चालकों के चालान करने के निर्देश दिए गए हैं।

सभी जिलों के पुलिस अधिकारी सख्ती से चैक करें भारी वाहन- विज

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने सभी एसपी, सभी पुलिस कमिश्नर और सभी डीसीपी को लिखा है कि वह अपने-अपने क्षेत्र के हाइवे पर सुनिश्चित करें कि भारी वाहन अपनी-अपनी लेन पर चलें और दूसरे अन्य दूसरे वाहनों को अपनी लेन में चलने दें ताकि दुर्घटनाओं को बचाया जा सके।

अन्य जिलों में जाकर भी हाइवे पर की जाएगी चौकिंग – विज

गृह मंत्री अनिल विज ने यह भी कहा कि वह अन्य जिलों में जाकर भी भारी वाहनों को चौक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है जो हमारी फोर्स एवं अधिकारी है वो भी जैसे मैं चिंता कर रहा वैसी चिंता करे। विज ने कहा कि वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।  

अधिकारी सुनिश्चित करें कि भारी वाहन अपनी लेन में चलें – विज

गृह मंत्री ने कहा कि अन्य जिलों के एसपी, सीपी, डीसीपी अपने-अपने एरिया में चेकिंग करें और सुनिश्चित करें कि हैवी व्हीकल्स के लिए जो-जो लेन रखी गई है वह उसमें ही चले और जो नहीं चलते उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि जगह-जगह जाकर इसे चैक किया जाएगा।

Previous post

आज और आने वाली नस्लों को बर्बाद कर रहा है नशा,  तमाशबीन बनी बैठी है सरकार- हुड्डा

Next post

पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट…..अमृत सरोवर की तर्ज पर ही 75 गांवों में लाइब्रेरी का निर्माण: भूपेंद्र यादव

You May Have Missed

error: Content is protected !!