राज्य सरकार चारा उगाने वाले किसानों को 10 हजार रूपए प्रति एकड़ के अनुसार सहायता राशि करवाएगी उपलब्ध – जेपी दलाल यह राशि किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से पहुंचाई जाएगी-दलाल चण्डीगढ़, 10 मई – हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे.पी. दलाल ने कहा कि राज्य सरकार समय समय पर किसान हित के विभिन्न कदम उठा रही है । आज इसी कड़ी में राज्य के किसानों के लिए ‘चारा-बिजाई योजना’ को लागू करने की शुरूआत की जा रही है जिसके तहत यदि गौशालाओं के आसपास कोई किसान 10 एकड़ भूमि तक चारा उगाकर उसे गौशालाओं को आपसी सहमति के माध्यम से मुहैया करवाता हैं तो राज्य सरकार द्वारा ऐसे किसानों को 10 हजार रूपए प्रति एकड़ के अनुसार सहायता राशि उपलब्ध करवाएगी। यह राशि किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से पहुंचाई जाएगी।श्री दलाल आज यहां पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, बागवानी विभाग, पशुपालन विभाग, हरियाणा कृषि विश्वद्यिालय इत्यादि संस्थाओं के अधिकारियों की बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। तूडे़ के लिए 569 गौशालाओं को अप्रैल माह में 13.44 करोड़ रूपए की राशि मुहैया- दलालउन्होंने कहा कि ‘चारा-बिजाई योजना’ के आने से किसानों को भी लाभ होगा और प्राकृतिक खेती को बढावा मिलने के साथ-साथ गौशालाआंे को भी लाभ व सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि चारा अर्थात तूडे़ के लिए राज्य की 569 गौशालाओं को अप्रैल माह में 13.44 करोड़ रूपए की राशि मुहैया करवा दी गई हैं। जमीन, फसल, समय पर प्रीमियम इत्यादि की जानकारी के आंकडों को आपस में इंटिग्रेट करने के लिए भी कृषि विभाग व कंपनी के अधिकारियों को निर्देशश्री दलाल ने कहा कि आज कृषि विभाग अधिकारियों एवं भारत सरकार की एग्रीकल्चर बीमा कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें किसानों के हित को देखते हुए चर्चा व विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि इस बैठक में किसानों को पारदर्शी तरीके व सही किसान को क्लेम देने के लिए त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए गए ताकि किसानों को समय पर उनके फसल खराबे की राशि मिल सके। इसके अलावा, पिछले 3 व 4 सालों से फसल खराबे के क्लेम के विवादित मामलों के समाधान के लिए भी कहा गया है जिसके तहत हरियाणा सरकार के कृषि विभाग के अधिकारी एवं भारत सरकार की एग्रीकल्चर बीमा कंपनी के अधिकारी आपस में बैठकर इन क्लेम को निपटाने का काम करेंगे। इसी प्रकार, जमीन, फसल, समय पर प्रीमियम इत्यादि की जानकारी के आंकडों को आपस में इंटिग्रेट करने के लिए भी कृषि विभाग व कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। ऐेसे ही, क्राप कटिंग के बारे में भी व्यवस्था बनाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि आज दोनों पक्षों की साकारात्मक बैठक हुई है और किसान के हितों के लिए विभिन्न कदम उठाने का प्रयास किया जा रहा है। ‘प्रोम’ डीएपी खाद का हो सकता है विकल्प-दलालकृषि मंत्री ने कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, गौ-सेवा आयोग, बागवानी विभाग, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय इत्यादि संस्थाओं के साथ हुई बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि गाय के गोबर से तैयार की गई खाद (फास्फेट रिच आर्गेनिक मैन्योर) ‘प्रोम’ डीएपी खाद का विकल्प हो सकता हैं और इसे क्रियान्वित करने के लिए आज यहां पर सभी पक्षों के अधिकारियों ने चर्चा व विचार विमर्श किया है। उन्हांेने बताया कि प्रोम खाद का निर्माण पिंजौर, हिसार और भिवानी की गौशालाओं में किया जा रहा है और इस खाद की निगरानी व जांच आईआईटी, एचएयू की लैब में हो चुकी है । उन्होंने कहा कि हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, बागवानी विभाग व कृषि विभाग द्वारा इस खाद का ट्रायल व टेस्ट भी किया जाएगा क्योंकि यह देश के लिए एक कंा्रतिकारी कदम होगा। उन्होंने कहा कि यदि प्रोम खाद का सफल ट्रायल व टेस्ट हो जाता है तो यह देशहित में बहुत बडा कदम होगा। उन्होंने कहा कि प्रोम खाद के संबंध में एक टास्क फोर्स (टीम) का गठन किया गया है जिसमें कृषि विभाग, गौ-सेवा आयोग और हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अधिकारी शामिल होेगें। यह टीम इस प्रोम खाद के बारे में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उन्होंने कहा कि गाय के गोबर से पेंट, खाद व गैस इत्यादि बनाने का काम किया जा सका है और इस दिशा में विभिन्न कंपनियों ने गैस हेतू गौशालाओं के साथ समझौता भी किया है। गन्नौर में बहुत बड़ी मण्डी खोली जाएगी, आज टेंडर खुले- दलालश्री दलाल ने बताया कि हरियाणा के गन्नौर में बहुत बड़ी मण्डी खोली जाएगी और यह परियोजना पिछले 15 से 20 वर्षों से रूकी हुई थी जिसका आज टेंडर खुलने जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि परियोजना पर हजारों करोड़ रूपए का खर्च आएगा जो कि हरियाणा की अब तक की सबसे बड़ी परियोजना होगीं। ऐसे ही, करनाल में बागवानी विश्वविद्यालय को खोलने के लिए टेंडर कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों के हितों के लिए लगातार तेजी से कार्य कर रही है। चारा के आवागमन पर अंर्तजिला में कोई रोक नहीं- दलालएक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चारा के आवागमन पर अंर्तजिला में कोई रोक नहीं थी और अंतर्राज्जीय आवागमन पर रोक हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। किसान को ऑल-टाइम भाव मिल रहा- दलालएक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि आज किसान अपनी फसल का स्वयं लाभ उठा रहा है और आज विभिन्न फसलें एमएसपी से ज्यादा दामों पर बाजार में बिक रही है। उन्होंने कहा कि आज किसान को ऑल-टाइम भाव मिल रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 1000 करोड रूपए तथा 600 करोड रूपए फसल खराबे के लिए दिए गए है। बैठक में पशुपालन विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री पंकज अग्रवाल, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के महानिदेशक डॉ हरदीप सिंह, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के आयुक्त श्री वजीर सिंह गोयत सहित अन्य विभागों व हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अधिकारी व वैज्ञानिक भी उपस्थित थे। Post navigation कांग्रेस के चिंतिन शिविर को लेकर किसान नेताओं के साथ हुड्डा की बैठकों का दौर जारी अतीत बनते तालाब व बावड़ी बचाने के लिए बड़ी पहल