सोमवार को जाटोली अनाज मंडी में लिया खरीद गेहूं का जायजा.
जाटौली अनाज मंडी में धर्म कांटे का मुद्दा किसानों के द्वारा उठाया.
अनाजमंडी में निर्माणाधीन सैड का काम जल्द पूरा कराने का भरोसा.
सरकार की पारदर्शी नीति, गेंहू की खरीद बिना परेशानी के हो रही

फतह सिंह उजाला

पटौदी । जाटौली अनाज मंडी में अपनी उपज बिक्री के लिए लाने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो । खरीद एजेंसी के अधिकारी , मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारी तथा अन्य अधिकारी इस बात का विशेष रुप से ध्यान रखें।  कोरोना महामारी के बाद में पहली बार किसान बिना किसी डर भय के अपनी उपज अनाज मंडी में लेकर पहुंच रहे है । तय समय पर किसानों की फसल की खरीद हो और तय समय पर ही फसल का भुगतान सुनिश्चित किया जाए । इस बात का अधिकारी विशेष रुप से ध्यान रखें। यह बात पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने जाटोली अनाज मंडी में गेहूं की सरकारी खरीद का जायजा लेने के उपरांत मौके पर मौजूद अधिकारियों को कहीं ।

इससे पहले जाटौली अनाज मंडी में किसानों के द्वारा बिक्री के लिए लाए गए गेहूं की ढेरों में से गेहूं को उठाकर गेहूं की गुणवत्ता को भी एमएलए जरावता और तहसीलदार रीता ग्रोवर के द्वारा परखा गया। इस मौके पर पटौदी की तहसीलदार रीता ग्रोवर, पटौदी के एसीपी हरेंद्र शर्मा, हेली मंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश गर्ग सेठी , सीएम विंडो के एलिमेंट सदस्य दलीप पहलवान छिल्लर, मार्केट कमेटी के पूर्व वाइस चेयरमैन अजय मंगला, हेली मंडी व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, पंकज परमार, वीरेंद्र नंबरदार, जीतू चौहान, श्रीपाल चौहान, भाजपा किसान मोर्चा के शमशेर छिल्लर, हेली मंडी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन कृष्ण लाल यादव , सरपंच सत्य प्रकाश , राममूर्ति गोठवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

जाटोली अनाज मंडी में गेहूं की खरीद, गेहूं की गुणवत्ता को देखने के बाद मौके पर ही अनाज मंडी में बनाए जा रहे बनाए जाने वाले सैड के निर्माण कार्य की समीक्षा । अनाज मंडी में गेहूं खरीद के दौरान काम करने वाले मजदूरों से भी एमएलए सत्य प्रकाश जरावता ने बातचीत करते हुए उनको हो रही परेशानी के विषय में जानकारी ली, इस पर मजदूरों ने किसी भी प्रकार की परेशानी से इनकार कर दिया।  इसके बाद में मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा एमएलए सत्यप्रकाश जरावता का ध्यान जाटोली अनाज मंडी में धर्म कांटे की कमी की तरफ दिलाया गया । धर्म कांटे के संदर्भ में मौके पर ही उन्होंने मार्केटिंग बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर जाटोली अनाज मंडी परिसर में धर्म कांटा लगाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए ।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि वास्तव में अधिकारी सरकार का चेहरा होते हैं। जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधि केवल मात्र अधिकारियों को जो भी कोई खामियां संज्ञान में आती है, उनके समाधान के लिए अवगत कराते हैं । सरकार की नीतियों और कार्य योजनाओं को अमल में लाना अधिकारियों का ही काम और जिम्मेदारी है । उन्होंने कहा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि गेहूं की सरकारी खरीद के दौरान किसान और व्यापारी वर्ग को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आए। इस मौके पर हेलीमंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश गर्ग सेठी ने कहा कि मौजूदा गेहूं की सरकारी खरीफ सीजन के दौरान पहला मौका है जब किसान और व्यापारी दोनों में से किसी को भी कोई भी परेशानी अथवा शिकायत नहीं है । यह सब हरियाणा सरकार की जीरो टोलरेंस और पारदर्शी नीति का ही सुखद परिणाम है।

error: Content is protected !!