पंचकुला/चंडीगढ़, 25 जनवरी – हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (आधुनिकीकरण एवं कल्याण) श्री आलोक कुमार रॉय ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में सभी पुलिस अधिकारियों व जवानों को निर्वाचन में मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय में उपस्थित सभी ने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। उल्लेखनीय है कि 25 जनवरी का दिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। Post navigation हरियाणा पुलिस के 14 अधिकारी पुलिस पदक से अलंकृत निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव संपन्न करवाना बेहद पवित्र कामः संजीव कौशल