खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह का महंत जगन्नाथ पुरी एवं ग्रामीणों ने किया स्वागत वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरुक्षेत्र, 5 जनवरी : हरियाणा के खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह श्री मार्कंडेश्वर महादेव मंदिर ठसका मीरां जी पहुंचे और अखिल भारतीय श्री मार्कंडेश्वर जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं मंदिर के व्यवस्थापक महंत जगन्नाथ पुरी के सान्निध्य में विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ ऋषि मार्कण्डेय एवं भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना से पूर्व खेल राज्य मंत्री के मंदिर परिसर में पहुंचने पर ग्रामीणों एवं महंत जगन्नाथ पुरी ने जोरदार स्वागत किया। मंदिर की ओर से स्वागत करते हुए नसीब सिंह और सारज सिंह ने मंत्री को शाल व प्रसाद की टोकरी भेंट की। मंत्री संदीप सिंह ने मंदिर के कार्यों की सराहना की और कहा कि अभी काफी और कार्य किया जाना बाकी है। इसी के साथ युवा क्रिकेट क्लब ठसका मीरां जी द्वारा भी खेल मंत्री संदीप सिंह का स्वागत किया गया। उन्होंने मंदिर के विकास के लिए अढ़ाई लाख रुपया देने की घोषणा की। इस अवसर पर नसीब सिंह नंबरदार, नाजर सिंह, सारज सिंह विर्क, सरजा सिंह, बलजीत गोयत, दलबीर संधू, जोगिंदर सिंह बादल, मुकेश शास्त्री, बपला कश्यप, मांगे राम नागरा, भान सिंह, कुलदीप सिंह, सतपाल जस्सल, मंगल सिंह, अक्षय नंदा, विनोद मोर व रामेश्वर खोडके इत्यादि भी मौजूद थे। Post navigation गृहमंत्री अनिल विज ने शाहबाद थाने में मारा छापा, थाने के एसएचओ सहित तीन निलंबित जयराम कन्या महाविद्यालय में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) की कार्यशाला का आयोजन