चंडीगढ़, 31 दिसंबर- हरियाणा सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में जेल सुपरिटेंडेंट शमशेर सिंह दहिया को निलंबित कर दिया है। साथ ही, उसे अंडर रूल-7 के तहत चार्जशीट करने के भी आदेश दिए गए हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा ने भ्रष्टाचार के आरोप में शमशेर दहिया को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि निलंबन अवधि के दौरान शमशेर सिंह दहिया का मुख्यालय कार्यालय जेल महा निदेशक, हरियाणा, पंचकूला रहेगा और वे सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना स्टेशन नहीं छोड़ सकेंगे। Post navigation स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोविड के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए फील्ड में उतरे हरियाणा उर्दू अकादमी ने वर्ष 2019 व 2020 के लिए विभिन्न वार्षिक सम्मानों की घोषणा की