यहां से 5 जिलों के लिए सप्लाई की जाएगी कोरोना वैक्सीन.
कोरोना वैक्सीन स्टोरेज और सप्लाई के लिए तैयारियां पूरी.
स्वास्थ्य सेवाओं में अलग पहचान बन गया पटौदी अस्पताल

फतह सिंह उजाला

 पटौदी । पटौदी के उपमंडल नागरिक अस्पताल ने अल्प समय में ही स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अपनी एक अलग ही पहचान और विश्वास आम लोगों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग और सरकार के बीच में कायम किया है । अब कोरोना महामारी पर विजय पाने के लिए दुनिया भर में सबसे पहले भारत में तैयार की गई वैक्सीन को आगामी 16 जनवरी शनिवार से लगाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा घोषणा की गई है।

पटौदी नागरिक अस्पताल में ही डीप फ्रीजर के अंदर आइस क्यूब अर्थात कोल्ड क्यूब भी अभी से तैयार करके रखे जा चुके हैं । इसी कड़ी में करीब ढाई से तीन लाख क्षमता वाले कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज के लिए एक बड़ा कोल्ड चेंबर अथवा कोल्ड स्टोरेज विशेष रूप से तैयार किया गया है । जिस का तापमान 2 डिग्री से लेकर 8 डिग्री सेल्सियस तक ऑटोमेटेकली कंट्रोल्ड होता रहेगा। पटौदी नागरिक अस्पताल को कोरोना वैक्सीन के रीजनल और जिला वैक्सीन स्टोर बनाए जाने के संदर्भ में सूत्रों के मुताबिक गुरुग्राम को नागरिक अस्पताल में जीर्णोद्धार का कार्य चलने के कारण स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा विभिन्न सरकारी नागरिक अस्पतालों में सुविधाओं का विश्लेषण करने के बाद पटौदी के नागरिक अस्पताल पर ही सबसे अधिक भरोसा किया गया ।

पटौदी नागरिक अस्पताल जो कि एक ग्रामीण अंचल का सरकारी अस्पताल है, अल्प समय में हीं स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं के मामले में स्वास्थ्य विभाग , स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य सरकार के सामने अपनी एक अलग ही पहचान स्थापित कर दिखाई है। यह सब संभव हुआ है पटौदी नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर नीरू यादव, सिविल सर्जन गुरुग्राम डॉक्टर वीरेंद्र यादव और पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता के अथक प्रयासों से ।

पटौदी नागरिक अस्पताल में ही डीप फ्रीजर के अंदर आइस क्यूब अर्थात कोल्ड क्यूब भी अभी से तैयार करके रखे जा चुके हैं । इसी कड़ी में करीब ढाई से तीन लाख क्षमता वाले कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज के लिए एक बड़ा कोल्ड चेंबर अथवा कोल्ड स्टोरेज विशेष रूप से तैयार किया गया है । जिस का तापमान 2 डिग्री से लेकर 8 डिग्री सेल्सियस तक ऑटोमेटेकली कंट्रोल्ड होता रहेगा। पटौदी नागरिक अस्पताल को कोरोना वैक्सीन के रीजनल और जिला वैक्सीन स्टोर बनाए जाने के संदर्भ में सूत्रों के मुताबिक गुरुग्राम को नागरिक अस्पताल में जीर्णोद्धार का कार्य चलने के कारण स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा विभिन्न सरकारी नागरिक अस्पतालों में सुविधाओं का विश्लेषण करने के बाद पटौदी के नागरिक अस्पताल पर ही सबसे अधिक भरोसा किया गया ।

इसके बाद यहां जैसे ही केंद्र सरकार के द्वारा यह घोषणा की गई कि कोरोना को हराने के लिए देश में वैक्सीन तैयार हो चुकी है और निकट भविष्य मे कोरोना वैक्सीन को कोरोना काल के दौरान फ्रंट पर काम करने वाले कोरोना योद्धाओं को लगाया जाना है और कोरोना वैक्सीन को इसके निर्धारित तापमान के मुताबिक स्टोरेज किया जाना है । इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार, स्वास्थ्य मंत्री , स्वास्थ्य अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास के बाद पटौदी नागरिक अस्पताल में दक्षिणी हरियाणा का सबसे बड़ा वैक्सिंग स्टोरेज सेंटर बनाया गया है । अब केवल और केवल इस बात का इंतजार है कि कोरोना वैक्सीन पहुंचे और इसका सरकार और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक लगाए जाने का कार्यक्रम आरंभ किया जाए । बहरहाल इतना अवश्य कहा जा सकता है कि बीते करीब 3 वर्ष के कार्यकाल के दौरान पटौदी नागरिक अस्पताल ने स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं के मामले में जो मुकाम हासिल किया है ,यह पटौदी क्षेत्र के लिए गर्व और गौरव का विषय है।