भारत सारथी जुबैर खान नूंह

नूंह शहर के गांधी पार्क में केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में सेंटर ऑफ इंडियन, ट्रेड यूनियन, सीटू व अखिल भारतीय किसान सभा के सयुंक्त बैनर तले सैंकड़ों किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सैंकड़ों सीटू कार्यकर्ताओं और किसान सभा के सदस्यों ने केंद्र सरकार के बिल को किसान विरोधी करार दिया। इस दौरान वह गांधी पार्क नूंह के मुख्य बाजार प्रदर्शन कर बड़ी मजिस्द चौक पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका।
इस प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद खान, मेवात विकास सभा के प्रधान सलामुद्दीन एडवोकेट, जय किसान यूनियन के सदस्य रमजान चौधरी, ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन, चौकीदार सभा, आशा वर्कर यूनियन प्रधान, मिड डे मील वर्कर यूनियन की नेता, किसान सभा के नेता कालेखां, शहीदाने सभा के अख्तर खान ने सयुंक्त रूप से अध्यक्षता की तथा संचालन सीटू नेता अनिल कुमार किया।
इस मौके पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए सीटू राज्य उपाध्यक्ष सतबीर सिंह, सीटू कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, किसान नेता रमजान, आजाद खान ने देश मे चल रहे किसान आंदोलन का पुरजोर समर्थन करते हुए आंदोलन के साथ एकजुटता प्रकट की गई। सीटू व किसान सभा के नेताओं ने कृषि बिलों को देश विरोधी बताते हुए कहा कि इन कानूनों से देश की खेती बर्बाद हो जाएगी।
प्रदर्शनकारियों ने केद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते किसान नेताओं से बात करके खेती को बर्बाद करने वाले काले बिल रद्द करें अन्यथा किसान संगठनों द्वारा घोषित 8 दिसंबर के भारत बंद में मेवात के किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी, दुकानदार और कर्मचारी सब मिलकर सफल बनाएंगे।