बीजेपी के घोटालों और निजीकरण ने किया हरियाणा रोडवेज का बंटाधार- हुड्डा

कांग्रेस ने बनाई थी देश की सबसे सुरक्षित रोडवेजबीजेपी ने की खस्ताहाल- हुड्डा

चंडीगढ़, 21 जनवरी । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि बीजेपी द्वारा किए जा रहे घोटालों और निजीकरण ने हरियाणा रोडवेज का बंटाधार कर डाला है। कांग्रेस सरकार ने जिस रोडवेज को देश की नंबर वन और सबसे सुरक्षित बस सेवा बनाया था, उसे बीजेपी ने खस्ताहाल बना दिया है। खस्ताहाल बसों को सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है, जो जानलेवा हादसों को बुलावा दे रही हैं।

हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान रोडवेज के बेड़े में 4500 बसें थीं, जो आज घटकर लगभग 2900 ही रह गई हैं। जो बसें बची हैं, उनकी हालत ऐसी है कि सवारियों को उनमें सफर करने से डर लगता है। कांग्रेस कार्यकाल के दौरान पूरे उत्तर भारत में हरियाणा रोडवेज की तूती बोलती थी। हमारी बसें हरियाणा ही नहीं बल्कि दिल्ली, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान तक प्रदेश की बसें अपनी सेवाएं देती थी। प्रत्येक राज्य के लोगों के लिए सफर की पहली पसंद हरियाणा रोडवेज होती थी। लेकिन बीजेपी के घोटालों और निजीकरण ने इसे बर्बादी की कगार पर खड़ा कर दिया। इस सरकार ने ना नई बसें खरीदी और ना ही खाली पदों के मुताबिक स्टाफ की भर्ती की। रोडवेज के बेड़े में बसों की संख्या लगातार घटती गई लेकिन किराए में बेतहाशा बढ़ोतरी होती रही।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने रोडवेज में किलोमीटर स्कीम जैसे सैकड़ों करोड़ के घोटाले को अंजाम दिया है। आज तक उस मामले में दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई है। बावजूद इसके निजी बसों को सड़कों पर उतार दिया गया और रोडवेज पूरी तरह निजी हाथों में सौंप दी गई। जबकि कांग्रेस सरकार ने बड़ी मुश्किल से निजी बसों के चंगुल से रोडवेज को आजाद करवाया था। क्योंकि निजी बस संचालक सिर्फ अपने मुनाफे के बारे में सोचते हैं। सवारियों की सुरक्षा की परवाह किए बिना अकुशल ड्राइवर और कंडक्टर बसों में छोड़ दिए जाते हैं। निजी बसों में सवारियों के साथ बदतमीजी और बदसलूकी की घटनाएं आम होती रहती हैं। 

हुड्डा ने कहा कि बीजेपी रोडवेज का निजीकरण करके बुजुर्गों, विद्यार्थियों, पूर्व सैनिकों व शहीदों के परिवारों को किराए में मिलने वाली राहत को आप खत्म कर रही है। रोडवेज में हजारों सरकारी नौकरियों के पदों को भी खत्म कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!