डॉक्टर की पढ़ाई करने वाले छात्रों द्वारा पैसे देकर नकल माफियाओं की मदद लेने का मामला बेहद गंभीर और चिंता का विषय है: अभय चौटाला किस तरह के डॉक्टर्स इन संस्थानों से पास होकर निकलेंगे उसकी कल्पना करना ही बेहद डरा देने वाली है बीजेपी सरकार ने हरियाणा प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को बिल्कुल चौपट कर दिया है ?????????? चंडीगढ़, 15 जनवरी। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार में प्रदेश के युवाओं का भविष्य अंधकार में डूबता जा रहा है। बीजेपी के दस साल के कार्यकाल में अब तक दो दर्जन से अधिक भर्ती पेपर लीक हो चुके हैं जिनके कारण हजारों युवाओं का भविष्य खत्म हो चुका है। अब डॉक्टर की पढ़ाई करने वाले छात्रों द्वारा पेपर पास करने के लिए पैसे देकर नकल माफियाओं की मदद लेने का गंभीर मामला सामने आया है जो बेहद चिंता का विषय है। हरियाणा प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि एमबीबीएस जैसी महत्वपूर्ण संस्थाओं में जहां डॉक्टर बनने की पढ़ाई करवाई जाती है वहां पेपर पास करने के लिए पेपर माफियाओं द्वारा 5 लाख रूपए लेकर पेपर पास करवाए जाते हों। अगर ऐसे ही नकल के द्वारा पेपर पास करके डॉक्टर की डिग्री मिल जाएगी तो वो मरीजों का इलाज कैसे करेंगे। भविष्य में डॉक्टर बनने के बाद यह सरासर मरीजों की जान से खिलवाड़ करना है। यह बीजेपी सरकार की लिए बहुत बड़ी नाकामी है जिसके कारण पेपर लीक और पेपर पास करवाने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो इंजीनियरिंग के छात्र भी पेपर पास करवाने के लिए पैसे देकर पेपर माफियाओं की मदद लेंगे और उसके बाद किस तरह के डॉक्टर्स और इंजीनियर इन संस्थानों से पास होकर निकलेंगे उसकी कल्पना करना ही बेहद डरा देने वाली है। बीजेपी सरकार ने हरियाणा प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को बिल्कुल चौपट कर दिया है। आज हरियाणा में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से नकल और पेपर लीक माफियाओं के कब्जे में है। अगर बीजेपी सरकार ने इन पर कोई लगाम नहीं लगाई तो प्रदेश का संघीय ढांचा और प्रशासनिक ढांचा पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। Post navigation किसानों को एमएसपी और मुआवजे से वंचित रखना चाहती है बीजेपी सरकार- हुड्डा एमडीयू रोहतक में पंडित श्रीराम शर्मा के नाम पर शोध पीठ की जाएगी स्थापित – मुख्यमंत्री