विस अध्यक्ष ने लोक सभा के अधिकारियों के साथ की बैठक। चंडीगढ़, प्रमोद कौशिक 7 जनवरी : हरियाणा विधान सभा की ओर से अपने कर्मचारियों की क्षमता निर्माण के लिए बुधवार से शुरू होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस सिलसिले में मंगलवार को विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने प्राइड यानी संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान की टीम के साथ बैठक की। बैठक में दो दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम की बारिकियों पर चर्चा हुई। प्राइड टीम ने विधान सभा की विभिन्न शाखाओं की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी जुटाई। कर्मचारियों की उत्कृष्टता बढ़ाने के लिए लघु अवधि पाठ्यक्रम समेत अनेक उपायों पर चर्चा की गई। बैठक के बाद कल्याण ने सेक्टर 26 स्थित महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया। बुधवार से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण करेंगे। इस दौरान लोक सभा की ओर से संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान की टीम विधान सभा के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण देगी। इस दौरान यह टीम समितियों का कामकाज, अध्ययन दौरे तथा उनकी रिपोर्ट तैयार करने की विधियों पर ट्रेनिंग देगी। विशेषज्ञ विधान सभा स्टाफ को फाइल वर्क, स्थापना शाखा की कार्यप्रणाली तथा नियमों की समुचित जानकारी भी देंगे। विधान सभा सदस्यों और कर्मचारियों के बीच व्यवहार पर उचित प्रक्रिया का पालन, कार्यालय प्रक्रिया और रिकॉर्ड प्रबंधन तथा संसदीय प्रश्नों की ड्राफ्टिंग पर भी सत्र रखे गए हैं। इस दौरान लोक सभा के विशेषज्ञ महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा तथा दूसरे महत्वपूर्ण विधायी कामकाज इत्यादि पर भी टिप्स देंगे। बैठक में लोक सभा सचिवालय से प्राइड की निदेशक रूबी अमर, उप सचिव मिनोचा, निदेशक पार्थ गोस्वामी, उप सचिव स्वाति पार्वल, उप सचिव रश्मि रॉय, संयुक्त निदेशक (सुरक्षा) रवि गुप्ता समेत प्राइड के अनेक अधिकारी मौजूद रहे। भी थे। Post navigation अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों से शुल्क जमा करवाने की तिथियां 9 से 15 जनवरी, 2025 निर्धारित की हरियाणा की ग्राम पंचायतों में सरकारी संस्थानों को दो साल तक मुफ्त एफ.टी.टी.एच. कनेक्शन