बोधराज सीकरी (प्रधान, पंजाबी बिरादरी महासंगठन) की अगुवाई में एवं मेदांता अस्पताल के सौजन्य से डेरावाल भवन में भव्य स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन जन स्वास्थ्य संरक्षण हमारी प्राथमिकता : बोधराज सीकरी गुरुग्राम। दिनांक 10 नवंबर 2024 रविवार के दिन बोधराज सीकरी (प्रधान, पंजाबी बिरादरी महासंगठन) की अगुवाई में मेदांता अस्पताल के सौजन्य से भव्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन डेरावाल भवन, प्रताप नगर गुरुग्राम में किया गया। इस शिविर में सभी रोगियों के लिए दवाई मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड के सौजन्य से निःशुल्क मुहैया कराई गई। इस शिविर में एफबीएस, आरबीएस, टीएसएच, यूरिक एसिड, कैल्शियम के मेडिकल टेस्ट निःशुल्क मुहैया करवाए गए। शिविर में आंखों के विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन, फिजियोथेरेपिस्ट, हृदय रोग विशेषज्ञों की सेवाओं सहित ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी, बीएमडी, पीएफटी, दंत परीक्षण जैसी अन्य स्वास्थ्य जांच सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। बता दें कि लगभग 130 रोगियों ने शिविर में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित विधायक लोकप्रिय नेता श्री मुकेश शर्मा थे, किसी कारणवश उन्हें राष्ट्रपति कार्यालय में जाना पड़ा। इसीलिए उन्होंने अपना संबोधन ऑनलाइन किया और इस नेक काम के लिए उन्होंने बोधराज सीकरी की, उनके साथियों की, डेरावाल बिरादरी की एवं पंजाबी बिरादरी महासंगठन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि समय-समय पर बिरादरी बिना किसी भेदभाव के आमजन के लिए इस प्रकार के सामाजिक आयोजन करती रहती है और मैं उन्हें साधुवाद देता हूं और अपरिहार्य कार्यों के कारण इस आयोजन में उपस्थित नहीं हो पा रहा हूं परंतु आश्वासन देता हूं कि अगला जो भी कार्यक्रम होगा उस समय अवश्य उपस्थित होऊंगा। बता दें कि स्वास्थ्य शिविर के अंदर प्रशासन की ओर से डिप्टी सीएमओ डॉ.पवन चौधरी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस आयोजन में पंजाबी बिरादरी महासंगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी, अन्य संरक्षक एवं सलाहकार सहित डेरावाल बिरादरी के प्रधान और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके साथ-साथ शिविर में ओमप्रकाश कथूरिया, राम लाल ग्रोवर, सुरेंद्र खुल्लर, धर्मेन्द्र बजाज, सी.बी मनचंदा, नरेश चावला, सतीश आहूजा, प्रमोद सलूजा, डॉ.परमेश्वर अरोड़ा, रवि मनोचा, रमेश चुटानी, सुभाष गांधी, सुभाष नागपाल, दलीप लूथरा, संजय तनेज़ा, रमेश कालरा, रमेश कामरा, किशोरी डुडेजा, युधिष्ठिर अलमादी, अनिल कुमार, वासदेव ग्रोवर, जय दयाल कुमार, सुनील चावला, सार्थक लूथरा अग्रवाल सहित महिला वर्ग में ज्योत्सना बजाज, डॉक्टर अलका शर्मा, रचना बजाज मौजूद रहे। Post navigation हरियाणा में पुराने वाहनों की होगी स्क्रैपिंग व रि-साइक्लिंग-राव नरबीर सिंह डीएपी का विकल्प बन रही है एनपीके व एसएसपी खाद- डीसी अजय कुुमार