– दिसंबर 2024 तक शेष 16.36 मीट्रिक टन कचरा होगा प्रोसेस

गुरुग्राम 28 मई। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा बंधवाड़ी स्थित कचरा प्रबंधन प्लांट मेंं कचरे का निष्पादन कार्य तेज गति से किया जा रहा है। जनवरी 2023 में प्लांट में 30.43 मीट्रिक टन कचरा एसेस किया गया था तथा 13 मई तक प्लांट में 8.02 मीट्रिक टन फ्रैश कचरा पहुंचा। इस प्रकार कुल जमा 38.45 मीट्रिक टन कचरे में से 25.57 मीट्रिक टन कचरे को प्रोसेस किया जा चुका है।

नगर निगम गुरुग्राम द्वारा तैयार की गई एक्शन टेकन रिपोर्ट के अनुसार जनवरी, 2023 से दिसंबर 2023 तक 16.50 मीट्रिक टन कचरे को प्रोसेस किया गया। इसके अलावा, जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक 4.88 मीट्रिक टन तथा 1 अप्रैल 2024 से 13 मई 2024 तक 4.19 मीट्रिक टन कचरा प्रोसेस किया गया है। एक्शन टेकन रिपोर्ट के अनुसार प्लांट में अब 12.88 मीट्रिक टन कचरा है तथा दिसंबर 2024 तक 3.48 मीट्रिक टन कचरा और पहुंचना अपेक्षित है। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा 31 दिसंबर तक शेष 16.36 मीट्रिक टन कचरे को प्रोसेस कर लिया जाएगा तथा प्लांट को पूरी तरह से लीगेसी कचरा मुक्त कर दिया जाएगा। प्लांट में ट्रोमल के माध्यम से कचरे को प्रोसेस करके उसमें से आरडीएफ, कंपोस्ट व इनर्ट निकाला जाता है। आरडीएफ सीमेंट एजेंसियों में भेजा जाता है तथा कंपोस्ट व इनर्ट का डिस्पोजल भी किया जा रहा है।

error: Content is protected !!