अवतार सिंह भड़ाना ने ज्वाइन की कांग्रेस 

चंडीगढ़, 18 मई: फरीदाबाद से पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने कॉंग्रेस ज्वाइन कर ली है. उन्होंने ठीक चुनाव के बीच कांग्रेस का दामन थामा है. हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने उनका पार्टी में स्वागत किया.

उन्होंने पत्र जारी करके जानकारी दी कि भड़ाना पूरी तत्परता के साथ गुरुग्राम और फरीदाबाद सीट पर कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.

बाबरिया ने उम्मीद जताई है कि पूर्व सांसद के कांग्रेस में आने से पार्टी को गुरुग्राम-फरीदाबाद ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में और मजबूती मिलेगी। इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत तय है और बीजेपी का सुपड़ा साफ होने वाला है।

error: Content is protected !!