-विकास योजनाओं के उद्घाटन समारोह पर हुई सभी तैयारियां पूरी : डीसी

गुरूग्राम, 10 मार्च। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सोमवार, 11 मार्च को गुरूग्राम आकर हरियाणा प्रदेश को द्वारका एक्सप्रेस वे के रूप में नई सौगात देंगे। प्रधानमंत्री के गुरूग्राम आगमन की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इसके लिए द्वारका एक्सप्रेस वे के साथ लगते सैक्टर 84 के मैदान में उद्घाटन समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा।

डीसी निशांत कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री के स्वागत सत्कार के लिए गुरूग्राम पूरी तरह से तैयार है। सोमवार, 11 मार्च को उ्दघाटन समारोह से पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बसई रोड पर रोड शो कर क्षेत्र की जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय एवं मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सहित केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मौजूद रहेंगे। उद्घाटन समारोह स्थल में 36 सैक्टर बनाए गए हैं। इसके अलावा आठ पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। इसमें मीडिया कर्मियों के प्रवेश, सरकारी वाहनों तथा वीआईपी वाहनों के लिए अलग से पार्किंग बनाई गई है। आम जन को समारोह स्थल तक पहुंचने में कोई परेशानी ना हो, इसके लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बना दिए गए हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए पुलिस एवं प्रशासन के सभी अधिकारियों ने अपना दायित्व संभालते हुए व्यवस्था प्रबंधन को अंतिम रूप दे दिया है।

डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री कुछ समय के लिए द्वारका एक्सप्रेस वे का पैदल अवलोकन भी करेंगे। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा द्वारका एक्सप्रेस का निर्माण किए जाने से दिल्ली गुरूग्राम जयपुर हाई-वे एनएच-48 पर यातायात कम होगा तथा वाहन चालकों को भी सुविधा होगी। एनएच-48 से बजघेड़ा बार्डर तक यह एक्सप्रेस वे बन कर तैयार हो चुका है, जिसकी लंबाई करीब 18 किलोमीटर की है। जल्दी ही इस मार्ग का दिल्ली की तरफ का हिस्सा बनकर तैयार हो जाएगा। यह पूरा प्रोजेक्ट करीब 9 हजार करोड़ रूपए की लागत का है।

मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने समारोह स्थल का दौरा किया

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आगमन की व्यवस्था को देखने के लिए रविवार को केंद्रीय सांख्यिकी, योजना एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने समारोह स्थल का दौरा किया। राव इंद्रजीत सिंह ने अधिकारियों के साथ सभा स्थल का अवलोकन करते हुए सभी आवश्यक प्रबंधों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी तथा सभा स्थल पर बिजली, पानी, शौचालय, गाडिय़ों की पार्किंग आदि प्रबंध सुचारू रूप से किए गए हैं।

गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे

द्वारका एक्सप्रेस वे के हरियाणा कॉरीडोर के पदार्पण समारोह में केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला, भाजपा के प्रांत प्रभारी बिप्लव कुमार देव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी, हरियाणा सरकार में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव, सांसद अरविंद शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर, विधायक सुधीर सिंगला, राकेश दौलताबाद, संजय सिंह, सत्यप्रकाश जरावता व कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।

error: Content is protected !!