शंभू बॉर्डर पर पूरे बवाल पर हरियाणा पुलिस की भी प्रतिक्रिया आई है. हरियाणा पुलिस ने कहा कि पुलिस कर्मियों पर पथराव किया गया और हालात को नियंत्रित करने के लिए हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया. चंडीगढ़. पंजाब एवं हरियाणा की सीमा शंभू बॉर्डर पर हालात खराब हो गए हैं. किसान आंदोलन के चलते हरियाणा के अंबाला के शंभू बॉर्डर पर जंग जैसे हालात बन गए हैं. हरियाणा पुलिस की तरफ से किसानों पर टियर गैस के गोले दागे गए हैं. मंगलवार दोपहर 12 बजे से शंभू बॉर्डर पर पुलिस जहां आंसू गैस के गोले दाग रही है. करीब 100 से अधिक टियर गैस के गोले अब तक दागे जा चुके हैं. जैसे ही किसान बैरिकैड्स या सुरक्षा कर्मियों के पास पहुंचने की कोशिश करते हैं, दूसरी तरफ से गोले दागे जाते हैं. फिलहाल, इस दौरान एक मीडिया कर्मी भी घायल हुआ है. जानकारी के अनुसार, किसान बड़े बड़े ट्रैक्टर लेकर शंभू बॉर्डर पर रखे गए बड़े बड़े बोल्डर को हटा रहे हैं और ट्रैक्टर के जरिये इन्हें पंजाब की सीमा की तरफ खींच रहे हैं. इस दौरान कुछ बैरिकैड्स को भी तोड़ा गया है. ड्रोन के जरिये भी लगातार टियर गैस के गोले प्रदर्शनकारियों पर छोड़े जा रहे हैं. वहीं, संगरूर से रवाना हुए किसानों पर खनौरी बॉर्डर पर भी आंसू गैस के गोले दागे गए हैं. किसानों ने पहली सुरक्षा लेयर को तोड़ दिया है. अहम बात है कि यहां पर अब बड़ी संख्या में किसान अपने ट्रैक्टर के साथ पहुंच गए हैं. यहां पर टकराव की स्थिति बन गई है. किसान शंभू बॉर्डर को पार करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने पुल के नीचे से हरियाणा की तरफ जाने की कोशिशें की हैं. खेतों के जरिये भी किसान पैदल आगे बढ़े हैं, लेकिन इन पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं. बॉर्डर के पास के गांव से लोग किसानों के लिए लंगर लेकर भी पहुंचे हैं. क्या कहती है हरियाणा पुलिस शंभू बॉर्डर पर पूरे बवाल पर हरियाणा पुलिस की भी प्रतिक्रिया आई है. हरियाणा पुलिस ने कहा कि पुलिस कर्मियों पर पथराव किया गया और हालात को नियंत्रित करने के लिए हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया. पुलिस का कहना है कि उपद्रव फैलाने की अनुमति किसी को नहीं है. ऐसा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. बता दें कि शंभू बॉर्डर को अब पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. Post navigation हरियाणा गृह विभाग ने सार्वजनिक व्यवस्था में व्यवधान के बीच संपत्ति नुक्सान की रिकवरी के लिए उठाए सख्त कदम खट्टर सरकार बताए दूसरे प्रदेशों से कौन पर्ची भेज रहा है जिनपर हरियाणा की बड़ी नौकरियां अन्य प्रदेशों के लोगों को दी जा रही है – दीपेन्द्र हुड्डा