गरीबों के कल्याण के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री चंडीगढ़ , 13 अगस्त – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज करनाल जिला के गांव डबकौली कलां के ग्राम ज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया और गांव के साथ लगती इंद्री विधानसभा क्षेत्र की 25 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली 73 किमी लंबी सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डबकौली कलां गांव में जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने युवाओं, बुजुर्गों तथा महिलाओं से सीधी बात की और उनसे वर्तमान सरकार के पिछले साढ़े 8 साल के अनुभव के बारे में विचार पूछे तो सभी ने सरकार की कार्यशैली की सराहना की। सरकारी खजाने पर पहला अधिकार गरीबों का मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार के खजाने का एक-एक पैसे का हिसाब रखा जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार के खजाने पर पहला अधिकार गरीब जनता का है। गरीबों के कल्याण के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा बिना किसी खर्ची पर्ची के युवाओं को मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरी दी जा रही है , पारदर्शिता और मेरिट के आधार पर नौकरी देने का ही यह सबसे बड़ा प्रमाण है कि आपके डबकौली कलां के मेहनत करने वाले 52 युवाओं को पिछले साढ़े 8 साल में सरकारी नौकरी मिली है। अधिकारियों को जल्द से जल्द कामों को सिरे चढ़ाने का दिया आदेश मुख्यमंत्री ने इस दौरान ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए उनके द्वारा रखी गई मांगों को मानते हुए साथ बैठे अधिकारियों को जल्द से जल्द कामों को सिरे चढ़ाने का आदेश दिया। ग्रामीणों द्वारा रखी गई ड्रेन पुल निर्माण की मांग पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस्टीमेट बनाकर काम को जल्द पूरा करने के आदेश दिए। इसके अलावा ,फैक्ट्रियों से निकलने वाले गंदे पानी की समस्या पर मुख्यमंत्री ने एसटीपी बनाने का आदेश दिया। क्षेत्र में स्थापित शराब फैक्ट्री के अंदर भी एसटीपी लगाने , गांव में अंबेडकर भवन की बिल्डिंग एक महीने के अंदर पूरी करने तथा एक लाइब्रेरी बनाने का भी आदेश दिया। आबादी के हिसाब से दी जा रही है प्रत्येक गांव को ग्रांट मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारी सरकार बिना भेदभाव के आबादी के हिसाब से प्रत्येक गांव के लिए ग्रांट जारी कर रही है। उन्होंने कहा कि डबकौली कलां गांव की आबादी 3049 है , इसलिए आपके गांव को हर साल 60 लाख रुपए की ग्रांट राज्य सरकार की तरफ से दी जाएगी। कलसौरा गांव से कब्जे छुड़वाने के लिए डीसी को दिया आदेश कलसौरा गांव के एक बुजुर्ग द्वारा गांव की जमीन पर कब्जे होने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने उपायुक्त से इस मामले की जानकारी ली और कब्जे छुड़वाने और गांव के नाम इंतकाल चढ़ाने के आदेश देते हुए कहा कि उनके करनाल में अगले दौरे पर रिपोर्ट पेश करें। दो लोगों की मौके पर ही शुरू हुई बुढ़ापा पेंशन जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि परिवार पहचान पत्र योजना शुरू होने के बाद अब बुढ़ापा पेंशन के लिए किसी सिफारिश की जरूरत नहीं पड़ती। मौके पर ही दो बुजुर्गों की पेंशन शुरू की गई। मुख्यमंत्री ने उनको बुढ़ापा पेंशन शुरू होने संबंधी सर्टिफिकेट भी बांटे। आयुष्मान कार्ड से इलाज कराने वाले लोगों से भी की बात मुख्यमंत्री ने आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क इलाज कराने वालों से भी बात की। अकेले डबकौली कलां गांव के 86 लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया है , जिनके इलाज का 23 लाख रुपए से अधिक का खर्च सरकार ने वहन किया है इस मौके पर इंद्री के विधायक श्री रामकुमार कश्यप समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। Post navigation भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की नाबालिग के अपहरण और बलात्कार मामले में सख्त कार्रवाई की मांग भारतीय युवा कांग्रेस के मुख्य कार्यक्रम “Shakti Super SHE” के तहत 15 अगस्त को देश की बेटियां करेंगी ध्वजारोहण