निस्वार्थ भाव से पार्टी के लिए काम करेंगे तो होगा सत्ता परिवर्तन : डॉ. सुशील गुप्ता बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों से विरोधी दलों का मुंहतोड़ जवाब दें कार्यकर्ता : अनुराग ढांडा पलवल, 15 जनवरी – आम आदमी पार्टी का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन पलवल में रविवार को आयोजित हुआ। इसमें जोन, जिला, विधानसभा और गांव स्तर के सभी कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। पलवल कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता, हरियाणा प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता, वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा, हरियाणा संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर गौड़, हरियाणा सह प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह शामिल हुए।ततारपुर, बघोला, सेहरला, दुधौला, चिरवाडी, खजुरका, धतीर, लोहागढ, सिहोल, दीघोट, असावता, शमसाबाद एवं गोहपुर गावों की सरदारी ने सभी अतिथियों को पगड़ी बाँध कर स्वागत किया। राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी को गांवों के स्तर से मजबूती देंगे। हर गांव में 20 लोगों की मजबूत टीम तैयार करें। इसके साथ एकजुट होकर हरियाणा को बदलने की कसम ले। 2024 विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है। वहीं आम आदमी पार्टी के प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि सभी कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से जनता तक आम आदमी पार्टी की नीतियां पंहुचने का काम करें। शिक्षित, विकसित और खुशहाल भारत के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार जरूरी है। उन्होंने कहा कि परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति ने देश का बेड़ा गर्क करने का काम किया है। अब आम आदमी पार्टी जनता के हाथों में सत्ता को सौंपने का काम करेगी। वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी पार्टी की मजबूत कड़ी होती है। आप सभी कार्यकर्ताओं को आम आदमी पार्टी के मुद्दों को जन जन तक पहुंचाने का काम करना है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों से विरोधी दलों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि हमने गुजरात में 6 महीने की मेहनत में 41 लाख वोट हासिल की, हरियाणा के चुनावों में डेढ़ साल बाकी है, आप और हम मिल कर मेहनत करेंगे तो पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का समय आ चुका है। इस मौके यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष अरुण हुड्डा, प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता,पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी डॉ. नवीन रोहिल्ला, आप नेता कुलदीप कौशिक, जिला अध्यक्ष कौशल तारतरपुर, जिला संगठन मंत्री धर्मेंद्र हिंदुस्तानी, हरेंदर आर्य, अधिवक्ता कैयुम कुरैशी, हरदीप बिसाला, ब्रह्मदत्त अगवानपुर, कुलदीप कौशिक, सुन्दर लाल गौतम,चंद्र शेखर रावत, भगत सिंह पोसवाल,विनय शर्मा ने विशेष भूमिका निभाई। Post navigation पलवल-फरीदाबाद के पंच परमेश्वरों को मिला विकास का मनोहर मंत्र जापानी प्रतिनिधिमंडल ने किया श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का दौरा