जिला पार्षद वार्ड नंबर 8 से यशपाल ने भाजपा के ललित चौहान को हराया

वार्ड 8 से भाजपा टिकट प्रदेश स्तरीय नेता की सिफारिश पर देने की चर्चा

एडवोकेट यशपाल चौहान बीते लंबे समय से भाजपा  रहे सक्रिय कार्यकर्ता  

भाजपा संगठन ने यशपाल चौहान को टिकट का दिया था आश्वासन,

अपने हजारों समर्थकों की भावना को ही देख चुनाव में उतरे यशपाल

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम /   पटौदी    ।    27 नवंबर संडे, जिसे की राजनीतिक परिभाषा में सरप्राइजिंग संडे कहा जा रहा है । इसका सीधा कारण यही है कि 27 नवंबर संडे अब भाजपा के लिए पूरी तरह से सरप्राइजिंग संडे ही साबित हो रहा है । इस सरप्राइजिंग के पीछे भाजपा उम्मीदवारों का चयन से लेकर टिकटों का बंटवारा राजनीतिक गलियारों में मुख्य चर्चा का विषय बना हुआ है ।

इसी कड़ी में वार्ड नंबर 8 से भाजपा के पुराने समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ता यशपाल चौहान की अनदेखी , मौजूदा जिला परिषद चुनाव में भाजपा के लिए आत्मघाती साबित हुई है । यह बात कहने में कतई भी संकोच नहीं , सूत्रों के मुताबिक नामांकन के अंतिम दिन से 1 दिन पहले भाजपा के कार्यकर्ता यशपाल चौहान के द्वारा अपना नामांकन भरने की पूरी तैयारी कर ली गई थी और नामांकन के लिए रवाना होने के वास्ते उनके साथ हजारों की संख्या में समर्थक भी मौजूद थे। कथित रूप से उसी दौरान भाजपा संगठन के खेमे से संदेश आया कि 1 दिन इंतजार करो, पार्टी के द्वारा कथित रूप से उन्हें अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला किया जा चुका है । इसी भरोसे यशपाल चौहान ने नॉमिनेशन नहीं किया , लेकिन जब भाजपा जिला अध्यक्ष के हस्ताक्षर वाली जिला पार्षदों के भाजपा सिंबल वाले उम्मीदवारों की सूची सामने आई तो उसके बाद यशपाल चौहान को अपने हजारों समर्थकों की भावना का सम्मान रखते हुए अपना नामांकन भरने के लिए जाना ही पड़ा।

दूसरी ओर सूत्रों के मुताबिक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 8 से भाजपा के ललित चौहान को  उम्मीदवार बनाकर टिकट दी गई । यह टिकट भाजपा के ही एक प्रदेश स्तरीय कद्दावर नेता की सिफारिश पर उपलब्ध करवाई गई । कथित रूप से भाजपा टिकट प्राप्त करने वाले वार्ड नंबर 8 से उम्मीदवार ललित चौहान और भाजपा संगठन से जुड़े प्रदेश स्तरीय नेता दोनों ही एक ही संगठन से जुड़े हुए और एक साथ एकजुट होकर काम करने वालों में शुमार रहे हैं । शायद यही कारण रहा कि भाजपा जिला इकाई और टिकट वितरण कमेटी अपने प्रदेश स्तरीय भाजपा नेता की शिफारस पर उस नेता की पसंद के उम्मीदवार को टिकट देने से इनकार करने की स्थिति में नहीं रह सकी । अब इसका परिणाम सरप्राइजिंग संडे 27 नवंबर को सभी के सामने आ चुका है , जब आजाद उम्मीदवार के तौर पर तलवार ढाल का निशान लेकर चुनाव मैदान में उतरे एडवोकेट यशपाल चौहान के सामने भाजपा का उम्मीदवार तथा कमल का फूल मुकाबले में ठहर ही नहीं सका । बहरहाल जैसे-जैसे समय बीतेगा , इस बात का भी भाजपा संगठन सहित टिकट वितरण कमेटी और अन्य नेताओं में भी आत्ममंथन और चिंतन किया जाएगा कि क्या किसी दबाव में या किसी को प्रसन्न रखने के लिए उम्मीदवार को टिकट देकर चुनाव जीता जा सकता है । यह भी अपने आप में अब एक आने वाले चुनाव को देखते हुए सवाल बनता ही चला जाएगा।

इसी कड़ में संडे को गुरुग्राम में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती संडे को संपन्न हुई। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान ने बताया कि जिला परिषद व पंचायत समिति के लिए सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में मतगणना का कार्य सुबह 8रू00 बजे से शुरू हो गया था। मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के सभी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सारवान ने बताया कि पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए खंड के हिसाब से अलग-अलग मतगणना केंद्र बनाए गए थे। जिला परिषद के लिए परिणाम सुबह 11 बजे से आने शुरू हो गए थे। जबकि पंचायत समिति के परिणाम दोपहर 2 बजे के बाद आने शुरू हुए। उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्र में मतों की गिनती होने के उपरांत सफल अभ्यर्थियों को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव द्वारा विहित प्रपत्र में प्रमाण पत्र भरकर दिया गया। जबकि जीते हुए सभी पंचायत समिति सदस्यों को संबंधित खंड के एसडीएम द्वारा बारी-बारी से प्रमाण पत्र दिया गया।

जिला परिषद के दस वार्डाे  यह रहे परिणाम
वार्ड 1 से बीजेपी उम्मीदवार ओमप्रकाश 1450 वोटों से जीते। ओमप्रकाश को कुल 4119 वोट मिले हैं। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी संजीव कुमार को 2669 वोट मिले। वार्ड 2 से बीजेपी उम्मीदवार पुष्पा देवी  3500 वोट से जीती। पुष्पा देवी को कुल 6862 वोट मिले। वहीँ दूसरे नंबर पर रही बसपा की उम्मीदवार मधुबाला को 3436 वोट मिले। वार्ड 3 से निर्दलीय उम्मीदवार श्री भगवान 548 वोटों से विजयी रहे। उन्हें कुल 4829 वोट मिले हैं। जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार खजान सिंह को 4281 वोट मिले हैं। वार्ड 4 से  निर्दलीय उम्मीदवार मनोज कुमार ने जीत दर्ज कराई। मनोज को कुल 9612 वोट मिले हैं। इनके टक्कर में बीजेपी के उम्मीदवार मनीष ने 8224 हासिल किए हैं वार्ड 5 से बीजेपी उम्मीदवार ऋतु यादव ने 5348 वोट से जीत दर्ज करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय उम्मीदवार सोनिया को 301 वोट से हराया, सोनिया को कुल 5047 वोट मिले हैं। वार्ड 6 से निर्दलीय उम्मीदवार नवीन 4463 वोट पाकर विजेता बने वहीं निर्दलीय उम्मीदवार सुनील कुमार दूसरे स्थान पर रहे उन्हें 4385 वोट मिले हैं। वार्ड 7 से विजेता रही बीजेपी प्रत्याशी अंजू रानी को कुल 6550 वोट मिले हैं। वहीं दूसरे स्थान पर रही पिंकी को 4482 वोट मिले हैं।  वार्ड 8 से निर्दलीय प्रत्याशी यशपाल ने जीत दर्ज करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय उम्मीदवार जीतराम को 1133 से मात दी। यशपाल को कुल 8580 वोट मिले हैं जबकि जीतराम को 7447 वोट मिले हैं। वार्ड 9 से निर्दलीय उम्मीदवार दीपाली 7928 वोट पाकर विजयी रही जबकि भाजपा प्रत्याशी मधु को 6148 वोट मिले। वार्ड नंबर 10 से निर्दलीय उम्मीदवार संजू ठाकरान 3752 वोट से विजयी घोषित हुई उन्हें कुल 8342 वोट मिले हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी पूनम 4590 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रही। 

error: Content is protected !!