प्राइवेट जेट डील के नाम पर 1.40 करोड़ की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

वर्ल्ड वाइड जू डेवलपर कंपनी का डायरेक्टर राकेश शर्मा गुरुग्राम से गिरफ्तार, ईओडब्ल्यू की टीम ने जयपुर से दबोचा 

गुरुग्राम, 18 अक्टूबर 2025 – आर्थिक अपराध शाखा-II गुरुग्राम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्राइवेट जेट डील के नाम पर 1 करोड़ 40 लाख रुपये की ठगी के मामले में वर्ल्ड वाइड जू डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर राकेश शर्मा (उम्र 42 वर्ष, निवासी सेक्टर-42, गुरुग्राम) को जयपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार किया है।

मामला विंडबोर्न एयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से जुड़ा है, जो किराए पर प्राइवेट जेट उपलब्ध कराती है। शिकायतकर्ता के अनुसार, वर्ल्ड वाइड जू डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड ने देश-विदेश में पार्क डेवलपमेंट का काम करने का दावा करते हुए 27 मार्च 2025 को एक बिजनेस डील की और चार्टर प्लेन सर्विस के नाम पर 2 करोड़ 40 लाख रुपये का निवेश कराया।

कंपनी ने न तो तय समय तक कोई बिजनेस प्लान दिया और न ही संबंधित दस्तावेज, जिसके बाद शिकायतकर्ता द्वारा रकम वापसी की मांग करने पर दिए गए चेक बाउंस हो गए। बाद में कंपनी ने 1 करोड़ रुपये लौटाए, जबकि 1 करोड़ 40 लाख रुपये का हिसाब नहीं दिया गया।

शिकायत पर थाना राजेंद्र पार्क गुरुग्राम में मामला दर्ज किया गया और आर्थिक अपराध शाखा-II की टीम ने जांच के बाद आरोपी राकेश शर्मा को 17 अक्टूबर 2025 को फिरोजपुर, जयपुर से गिरफ्तार कर लिया।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने माना कि उसने विदेशी क्लाइंट्स के नाम पर बिजनेस डील का झांसा देकर भारी रकम ट्रांसफर करवाई और झूठे वादों से ठगी की। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Bharat Sarathi
Author: Bharat Sarathi

और पढ़ें