हरियाणा सरकार की रिपोर्ट में ईरान की तस्वीर का विवाद!

तेहरान के थर्मल पावर प्लांट की फोटो छपने पर विपक्ष का तंज — “नक़ल के लिए भी अक़्ल चाहिए”

 सुरजेवाला का तंज: “नक़ल के लिए भी अक़्ल चाहिए!”

 रिपोर्ट में तेहरान पावर प्लांट की फोटो बताई जा रही है।

 सरकार की ओर से अब तक नहीं आई कोई सफाई।

चंडीगढ़, 18 अक्टूबर 2025। हरियाणा की भाजपा सरकार की “एक साल की उपलब्धियों” पर आधारित रिपोर्ट अब विवादों में है। कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा जारी इस पुस्तक में हरियाणा के किसी प्रोजेक्ट की बजाय ईरान के तेहरान थर्मल पावर प्लांट की तस्वीर लगा दी गई है।

सुरजेवाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए सरकार पर तंज कसते हुए लिखा —

“लगता है हरियाणा की भाजपा सरकार को तालिबान और तेहरान से बहुत प्यार है…
या फिर ये कहें कि नक़ल के लिए भी अक़्ल की ज़रूरत होती है, जिसकी भाजपा सरकार में खासी कमी है!
कल श्रीमान नायब सैनी ने अपनी सरकार के एक साल के झूठ की पुस्तक छापी… और तस्वीर लगा दी ईरान स्थित तेहरान के थर्मल पावर प्लांट की।”

सुरजेवाला ने Tehran Times की 4 मई 2024 की रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट भी साझा किया, जिसमें यही तस्वीर प्रकाशित है। उस रिपोर्ट में ईरान के थर्मल पावर उत्पादन को लेकर जानकारी दी गई थी।

विपक्ष के आरोपों के बाद अब सरकार की जनसंपर्क इकाई पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या रिपोर्ट तैयार करने वाली एजेंसी ने गलती से विदेशी फोटो का उपयोग किया।
अब तक सरकार की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Bharat Sarathi
Author: Bharat Sarathi

और पढ़ें