जनसमस्याओं के समाधान के नाम पर मीडिया शो कर रही सरकार, वास्तविकता की जांच करे मीडिया — विद्रोही
रेवाड़ी, 17 अक्टूबर 2025 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने कहा कि भाजपा नेता और प्रशासनिक अधिकारी जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं। “समाधान शिविर” और “जिला लोक शिकायत समिति की बैठकें” केवल प्रचार की नौटंकी बनकर रह गई हैं। वास्तविकता यह है कि जनता की अधिकांश शिकायतें अब भी अनसुलझी हैं, और जिनका समाधान दिखाया जाता है, वे केवल कागज़ों पर पूरा किया जाता है।
वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता और प्रशासनिक अधिकारी प्रतिदिन मीडिया में यह दावा करते हैं कि कथित “समाधान शिविरों” में आमजन की समस्याओं का तत्काल निवारण किया जा रहा है। यही प्रचार जिला लोक शिकायत समिति की बैठकों के संदर्भ में भी किया जाता है।
उन्होंने कहा कि इन दावों की सच्चाई मीडिया को स्वयं जांचनी चाहिए—क्या वास्तव में इन शिविरों के माध्यम से लोगों को कोई राहत मिल रही है?
विद्रोही ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति समाधान शिविर में शिकायत लेकर जाता भी है, तो उसका समाधान न होकर उसे बार-बार उन्हीं अधिकारियों के पास भेजा जाता है। “ये शिविर और बैठकें जनता के लिए नहीं, बल्कि प्रशासन और भाजपा के प्रचार के लिए आयोजित की जा रही हैं,” उन्होंने कहा।
उन्होंने आगे जोड़ा कि लोक शिकायत समिति की बैठकों में केवल वही शिकायतें रखी जाती हैं जिनका समाधान पहले ही किया जा चुका होता है या जिन पर औपचारिक कार्रवाई दिखाना आसान होता है। “जनता की असल समस्याएं तो आज भी वहीं की वहीं हैं,” विद्रोही ने कहा।
मीडिया से अपील करते हुए उन्होंने आग्रह किया कि पत्रकार स्वयं इन शिविरों में जाकर शिकायतकर्ताओं का पक्ष जानें ताकि सरकार के “समाधान शिविर” की वास्तविकता सामने आ सके।








