राव इंद्रजीत कौन? जिसका नाम लेकर हरियाणा के एएसआई संदीप लाठर ने आईपीएस पूरन कुमार पर लगाया 50 करोड़ की डील का आरोप

दो मंगलवार, दो मौत और एक FIR… IPS पूरन कुमार के बाद ASI संदीप कुमार ने दी जान, संयोग है या साजिश?

खाकी पर लग रहे हैं आरोप , महिलाओं का यौन उत्पीड़न, पूरन कुमार की घरवाली भ्रष्टाचारी; संदीप लाठर ने वीडियो में क्या बताया

भारत सारथी/कौशिक

नारनौल। हरियाणा में 7 अक्टूबर को आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की मौत के ठीक एक हफ्ते बाद, 14 अक्टूबर को एएसआई संदीप कुमार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। दोनों मौतों का संयोग चौंकाने वाला है। दोनों ने मरने से पहले सुसाइड नोट लिखे थे। दोनों ने अपने विभागों में भ्रष्टाचार और जातिवाद का ज़िक्र किया था और उनके आरोप सनसनीखेज हैं।

हरियाणा में आईपीएस पूरन कुमार के सुसाइड के बाद इस मामले पर जहां राजनीति गर्म है तो वहीं दूसरी ओर इस आईपीएस पूरन कुमार के गार्ड को अरेस्ट करने और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कर रहे एएसआई संदीप लाठर की आत्महत्या ने नया टि्वस्ट ला दिया है। एएसआई संदीप कुमार ने आत्महत्या करने के बाद वीडियो रिकॉर्ड किया और पूरन कुमार की तरह ही फाइनल नोट लिखा। वीडियो में संदीप लाठर ने पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। इसके अलावा एएसआई ने यौन शोषण समेत कई आरोप भी लगाए हैं।

इसके साथ लाठर ने कहा है कि उन्होंने राव इंद्रजीत को निकालने के लिए इसने (पूरन कुमार) 50 करोड़ की डील की थी। लाठर ने आत्महत्या से पहले राेहतक के पूर्व एसपी नरेंद्र बिजारणिया को ईमानदार पुलिस अफसर बताया है। ऐसे में हरियाणा पुलिस के अंदर भ्रष्टाचार को लेकर मामला और पेचीदा हो गया है। रोहतक के नए एसपी सुरेंद्र सिंह भोरिया ने संदीप लाठर को अच्छा मुलाजिम बताया है।

नए टि्वस्ट अब गैंगस्टर की एंट्री

2001 बैच के आईपीएस पूरन कुमार के सुसाइड कर लेने के बाद हरियाणा की आईपीएस और आईएएस लॉबी समेत पूरी अफसरशाही में हड़कंप था। अब पूरन कुमार के मामले की जांच कर रहे संदीप लाठर के आरोपों ने इस पूरे मामले में गैंगस्टरों की एंट्री कर दी है। राव इंद्रजीत क्रिमिनल है। यह जेम्स म्यूजिक का मालिक है। पुलिस के डर से विदेश में बैठा है। मंजीत डीघल समेत कितने ही मामलों में आरोपी है। राव इंद्रजीत का नाम तब भी सामने आया था जब एल्विश यादव के घर पर फायरिंग हुई थी। राव इंद्रजीत को अमेरिका में होने की संभावना व्यक्त की गई थी। वह एक कुख्यात गैंगस्टर है। हरियाणा से जुड़े राव राव इंद्रजीत हिमांशु भाऊ गैंग के लिए काम करता है। रोहतक में कुछ समय पहले जब एक फाइनेंसर की हत्या हुई थी तो राव इंद्रजीत का नाम आया था। इतना ही नहीं हरियाणा के सिंगर फाजिलपुरिया पर भी हमले में राव इंद्रजीत का नाम सामने आया था। एल्विश यादव के जानी दुश्मनों में नीरज फरीदपुरिया, हिमांशु भाऊ और राव इंद्रजीत यादव का नाम शामिल है।

पहली आहुति दे रहा हूं…

पूरन कुमार की तरह ही एएसआई संदीप लाठर ने भी फाइनल नोट में संगीन आरोप लगाए हैं। इसके बाद यह मामला पेचीदा हो गया है। हरियाणा के कार्यवाहक डीजीपी बने ओ पी सिंह के सामने एक साथ कई चुनौतियां हैं। उनके सामने पहली बड़ी चुनौती है कि वह किसी तरह से आईपीएस पूरन कुमार की पत्नी को पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार के लिए राजी करें। ओपी सिंह की चुनौती यहीं पर पूरन कुमार के परिवार की तरह ही फाइनल नोट के आधार पर एएसआई संदीप लाठर के भाई ने सभी पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इसमें पूरन कुमार की पत्नी अमनीत कुमार के खिलाफ भी एक्शन की मांग की है। संदीप लाठर ने कहा कि वह भगत सिंह की तरह अपनी पहली आहुति दे रहे हैं। पहले पूरन कुमार और संदीप लाठर के सुसाइड से पूरा मामला पेचीदा हो गया है। इसमें राव इंद्रजीत के नाम आने से गैंगस्टरों के पुलिस से रिश्तों का एंगल भी जुड़ गया है। नए डीजीपी के सामने फिर से जहां खाकी के लगे आरोपों को धुलने और दोनों परिवारों के इंसाफ दिलाने चुनौती है।

Bharat Sarathi
Author: Bharat Sarathi

और पढ़ें