नई दिल्ली, 14 अक्टूबर 2025 – दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के पहले चरण (Stage-I ‘Poor’ Air Quality, AQI: 201-300) को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश जारी किया है।
आयोग की ओर से जारी आदेश (संख्या 120017/27/GRAP/2021/CAQM) में कहा गया है कि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 14 अक्टूबर 2025 को 211 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) और IITM के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में भी वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी रहने की संभावना है।
CAQM की उप-समिति ने हालात की समीक्षा के बाद निर्णय लिया कि GRAP के स्टेज-I के सभी उपाय पूरे एनसीआर क्षेत्र में तुरंत प्रभाव से लागू किए जाएं।
आदेश के अनुसार,
-
सभी संबंधित एजेंसियां व विभाग वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए सख्त निगरानी रखें।
-
किसी भी स्थिति में AQI स्तर और न गिरे, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।
-
नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे GRAP Stage-I के नागरिक चार्टर के तहत दिए गए निर्देशों का पालन करें।
वायु गुणवत्ता की स्थिति पर लगातार नजर रखी जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर आगे के चरणों को लागू करने पर निर्णय लिया जाएगा।
यह आदेश आर.के. अग्रवाल, निदेशक (तकनीकी) एवं GRAP उप-समिति के सदस्य संयोजक द्वारा जारी किया गया है।








