सांस्कृतिक कार्यक्रमों व गीत-संगीत से गूंजा सेक्टर-4 कम्युनिटी सेंटर
गुरुग्राम, 12 अक्तूबर। मित्र सभा (रजि.) गुरुग्राम द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन 11 अक्तूबर 2025 (शनिवार) की सायं सेक्टर-4 के कम्युनिटी सेंटर में बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया।
कार्यक्रम में सभा के संरक्षक श्री धरम सागर जी, मुख्य अतिथि श्री एच.एस. चावला जी तथा अतिथि श्री एम.एस. चावला जी का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया।
सभा के अध्यक्ष श्री राजन चड्ढा ने सभी मित्रों का स्वागत करते हुए दीपावली की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर समाजसेवी तथा जनरल सेक्रेटरी श्री बी.के. बजाज ने आयोजन की सफलता में योगदान देने वाले सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक कलाकार श्री श्याम मानव और श्री आर.एस. मानव ने भजन और फिल्मी गीतों की शानदार प्रस्तुतियाँ देकर उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके सुरों की मधुरता और मनमोहक अंदाज़ ने दीपावली मिलन को यादगार बना दिया।
समारोह में सामूहिक जन्मदिन भी मनाया गया और नए मित्रों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का समापन प्रतियोगिता परिणामों की घोषणा और भोज के साथ हुआ।
सभा के सदस्यों में सुखवीर सेवक, वेद अत्री, अनिल ग्रोवर, प्यारे लाल वर्मा, आशीष सरदाना, किशोर पाहुजा, विजय मानव, राज चड्ढा, प्रेम खन्ना आदि ने सक्रिय रूप से योगदान दिया।
सभा के जनरल सेक्रेटरी श्री बी.के. बजाज ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में इसी तरह सामूहिक उत्सवों के आयोजन का संकल्प दोहराया।








