चंडीगढ़, 11 अक्टूबर 2025 – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह आज चंडीगढ़ में दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार सिंह के परिवार से मिले और गहरी संवेदना व्यक्त की।
राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि एक ईमानदार और निडर अधिकारी को मजबूर होकर आत्महत्या करनी पड़ी — यह पूरे सिस्टम की विफलता और दलित अधिकारियों के साथ हो रहे अन्याय की दर्दनाक मिसाल है। उन्होंने कहा कि यह मामला पूरे देश में चिंता का विषय है और न्यायप्रिय लोगों के मन में गहरा आक्रोश है।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी से मुलाकात के बाद उन्हें व्यक्तिगत रूप से इस मामले की जांच करने और परिवार को यह भरोसा दिलाने के निर्देश दिए गए हैं कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है और न्याय तक संघर्ष जारी रहेगा।
राव नरेंद्र सिंह ने हरियाणा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा —
“सरकार की चुप्पी और कार्रवाई न होना यह दिखाता है कि सत्ता अन्याय के साथ खड़ी है। अगर तुरंत निष्पक्ष जांच और कार्रवाई नहीं हुई, तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी जो सरकार के काबू से बाहर होगा।”
उन्होंने बताया कि कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर अगले तीन दिनों में पूरे हरियाणा के जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे, ताकि जनता तक यह संदेश पहुंचे कि पार्टी पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।








