फरीदाबाद, 11 अक्तूबर 2025 – पूर्व विधायक श्री नीरज शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार सिंह की आत्महत्या की घटना पूरे प्रदेश को झकझोर देने वाली है। परंतु इससे भी अधिक चिंताजनक तथ्य यह है कि घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद भी सरकार द्वारा मृतक अधिकारी के परिवार की जायज़ मांगों को अब तक पूरा नहीं किया गया है।
श्री शर्मा ने कहा कि सरकार का यह रवैया भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता और संवेदनहीनता को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। एक होनहार दलित आईपीएस अधिकारी के साथ न्याय न होना पूरे तंत्र पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।
उन्होंने मांग की कि सरकार अविलंब परिवार की सभी मांगों को स्वीकार करे तथा आत्महत्या प्रकरण की निष्पक्ष, उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे।








