कादरपुर स्थित ‘लाइट ऑफ ड्रीम पार्क’ प्रॉपर्टी सील, 44.96 लाख रुपये टैक्स बकाया

प्रॉपर्टी टैक्स न चुकाने पर नगर निगम गुरुग्राम की कार्रवाई

गुरुग्राम, 9 अक्टूबर। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टरों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में निगम ने जोन-4 क्षेत्र के कादरपुर स्थित लाइट ऑफ ड्रीम पार्क प्रॉपर्टी को सील कर दिया है। इस प्रॉपर्टी पर कुल 44,96,606 रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है, जो कि बार-बार नोटिस और चेतावनी दिए जाने के बावजूद भी जमा नहीं कराया गया।

यह कार्रवाई संयुक्त आयुक्त रविन्द्र मलिक के निर्देश पर जेडटीओ बी.एस. छोक्कर की टीम द्वारा की गई। निगम टीम ने मौके पर पहुंचकर प्रॉपर्टी को सील किया और प्रॉपर्टी मालिक को टैक्स बकाया राशि की वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

नगर निगम गुरुग्राम ने स्पष्ट किया है कि जिन प्रॉपर्टी मालिकों ने अब तक अपना टैक्स जमा नहीं कराया है, उनके खिलाफ भी ऐसी ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान करें ताकि किसी भी प्रकार की सीलिंग या कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके।

नगर निगम का टैक्स वसूली और सीलिंग अभियान शहर के सभी जोनों में लगातार चल रहा है। निगम का लक्ष्य शहर में टैक्स वसूली को 100 प्रतिशत तक पहुंचाना और राजस्व बढ़ाकर नागरिक सुविधाओं को और बेहतर बनाना है।

Bharat Sarathi
Author: Bharat Sarathi

और पढ़ें