– संविधान और न्यायपालिका की गरिमा की रक्षा का लिया संकल्प।
– कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने बहुजन नायक साहब कांशीराम की पुण्यतिथि पर सरकार को घेरा
हिसार, 8 अक्टूबर 2025: बहुजन नायक साहब कांशीराम की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट हरियाणा प्रदेश की बैठक हिसार कोर्ट परिसर में आयोजित की गई। इस बैठक में देश के मौजूदा राजनीतिक और सामाजिक हालात पर गहन चर्चा की गई और हाल के घटनाक्रमों को लेकर केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों पर तीखा प्रहार किया गया।
बैठक की अध्यक्षता स्टेट चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने की जबकि जिलाध्यक्ष एडवोकेट रतन पानूँ सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में वक्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट में संघी विचारधारा से जुड़े व्यक्ति द्वारा माननीय मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने की घटना को देश के लोकतांत्रिक ढांचे और न्यायपालिका की गरिमा पर सीधा हमला बताया। वक्ताओं ने कहा कि यह घटना न केवल न्यायपालिका के प्रति अनादर है बल्कि यह एक संगठित मानसिकता का संकेत है जो न्यायिक स्वतंत्रता को दबाने की कोशिश कर रही है। इसी प्रकार लद्दाख में पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर भी कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने सरकार पर सवाल उठाए।
वक्ताओं ने कहा कि वांगचुक जैसे शांतिपूर्ण और जनहित के मुद्दों को उठाने वाले कार्यकर्ता पर दमनकारी कदम उठाना इस बात का प्रमाण है कि सरकार असहमति की आवाज़ों को कुचलने में जुटी हुई है। बैठक में हरियाणा के एडीजीपी वाई. पूर्ण कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या को लेकर भी गंभीर चिंता व्यक्त की गई। वक्ताओं ने कहा कि यह घटना पुलिस तंत्र में बढ़ते राजनीतिक हस्तक्षेप, कार्य संस्कृति में बढ़ते तनाव और मनोवैज्ञानिक दबाव का परिणाम है। इसकी निष्पक्ष, स्वतंत्र और न्यायिक जांच आवश्यक है ताकि सच्चाई सामने आ सके।
एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि आज जब देश में संविधानिक संस्थाओं पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है तब यह आवश्यक है कि न्यायपालिका, मीडिया और प्रशासन अपने दायित्वों का निर्वहन स्वतंत्र रूप से करें। उन्होंने कहा की संविधान की आत्मा न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व में निहित है। जब इन मूल्यों पर चोट होती है तो लोकतंत्र खतरे में पड़ता है। न्यायपालिका पर हमला सिर्फ किसी व्यक्ति पर नहीं बल्कि पूरे संविधान पर हमला है। एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल और एडवोकेट रतन पानूँ ने कहा कि कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट संविधान की रक्षा और न्याय व्यवस्था की स्वतंत्रता के लिए सदैव संघर्षरत रहेगा। उन्होंने घोषणा की कि प्रदेशभर में ‘संविधान बचाओ-न्यायपालिका बचाओ’ अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत अधिवक्ता समाज में जागरूकता फैलाएंगे और आम नागरिकों को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति शिक्षित किया जाएगा।
बैठक में उपस्थित अधिवक्ताओं ने बहुजन नायक कांशीराम की विचारधारा को नमन करते हुए कहा कि उनके दिखाए रास्ते पर चलकर ही सामाजिक न्याय और समानता की स्थापना संभव है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में जब सामाजिक सौहार्द और न्याय व्यवस्था दोनों पर खतरे मंडरा रहे हैं तब बहुजन आंदोलन के मूल्यों को पुनर्जीवित करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट हरियाणा ने केंद्र और राज्य सरकार से तीनों घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई,दोषियों के विरुद्ध कठोर कदम और लोकतांत्रिक संस्थाओं की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने की मांग की।इस अवसर पर एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल, एडवोकेट रत्तन सिंह पानू ,पवन तुंदवाल ,श्वेता शर्मा ,बजरंग इंदल ,राजवीर सिंह भाटी ,हिमांशु आर्य खोवाल ,कुसुम वर्मा,आशा बाल्यान,सूरजमुखी,मनीषा ,निशा ,मीना तिजारिया,छोटू राम वर्मा नरेंद्र नागर ,सत्यवान जांगड़ा,सीमा रानी ब्लोदा,ऋषि माहेश्वरी व अन्य मौजूद रहे ।








