हरियाणा मंत्रिपरिषद की बैठक 9 अक्टूबर को नई दिल्ली में

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा भवन में सुबह 11 बजे होगी बैठक

चंडीगढ़, 5 अक्तूबर — हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आगामी 9 अक्तूबर को सुबह 11 बजे नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार, बैठक का मुख्य एजेंडा 17 अक्तूबर को प्रस्तावित प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सोनीपत दौरे की तैयारियों को लेकर रहेगा। प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान राज्य में चल रही विकास परियोजनाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का उद्घाटन और शिलान्यास होने की संभावना है।

इसके अलावा, बैठक में राज्य के विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा, त्योहारी सीजन के दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति, किसानों से जुड़े मुद्दे और आगामी विधानसभा सत्र से पूर्व लिए जाने वाले नीति-निर्णयों पर भी चर्चा की जा सकती है।

Bharat Sarathi
Author: Bharat Sarathi

और पढ़ें