पार्षद आशीष गुप्ता रहे मुख्य अतिथि, हर महीने के प्रथम रविवार को होता है आयोजन
गुरुग्राम, 5 अक्टूबर 2025 – स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति गुरुग्राम द्वारा आज सिविल लाइन स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्मारक प्रांगण में “प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को 10 मिनट अपने पूर्वजों स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड 27 के पार्षद श्री आशीष गुप्ता रहे। समिति की ओर से उन्हें फूल मालाओं और आशीर्वाद देकर सम्मानित किया गया।
सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता सेनानी एवं युद्ध स्मारक के समक्ष तिरंगा फहराया गया। उपस्थित स्वतंत्रता सेनानी परिवारों और समिति सदस्यों ने राष्ट्रीय गान गाया तथा देशभक्ति के नारों—“जय हिंद”, “भारत माता की जय”, “जय तिरंगा”, “वंदे मातरम्” और “स्वतंत्रता सेनानी अमर रहें”—से वातावरण गुंजायमान कर दिया।
इसके बाद उपस्थित सदस्यों ने जिला युद्ध स्मारक और स्वतंत्रता सेनानी स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया और एक मिनट का मौन रखा।
अपने संबोधन में पार्षद आशीष गुप्ता ने कहा कि “स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति द्वारा शहीदों को याद करना अत्यंत सराहनीय कार्य है। मुझे गर्व है कि आज मुझे शहीद परिवारों के साथ खड़े होकर उन्हें नमन करने का अवसर मिला।” उन्होंने आश्वासन दिया कि स्वतंत्रता सेनानी स्मारक से जुड़े अधूरे कार्यों को पूरा कराने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे।
समिति अध्यक्ष कपूर सिंह दलाल ने बताया कि हर महीने के प्रथम रविवार को समिति द्वारा यह कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किया जाता है। इस बार कार्यक्रम में आज़ाद हिंद फौज के स्वतंत्रता सेनानी चौधरी हजारी लाल (जन्म 3 अक्टूबर 1915) का जन्मदिन मनाया गया और उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया।
सेवानिवृत्त रक्षा लेखा अधिकारी देवेंद्र श्योराण ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस और आज़ाद हिंद फौज के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि “ऐसे कार्यक्रमों में अधिक से अधिक परिवारों को भाग लेना चाहिए, ताकि नई पीढ़ी देशभक्ति की भावना से प्रेरित हो।”
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कपूर सिंह दलाल, सुबेदार बिजेंद्र सिंह ठाकरान, लेखराज सिंह राधव, समरजीत सिंह, जगबीर सिंह सुखराली, देवेंद्र श्योराण, अशोक कुमार गहलोत, बनवारी लाल शर्मा, धर्मपाल सहरावत, देवेंद्र सिंह राणा, योगेश यादव, वेद प्रकाश रामपुरा, अजीत सिंह, ललित, सभा सिंह यादव, श्रीमती सुजाता यादव, श्रीमती शिखा यादव, दीपक यादव, लालचंद रोहिल्ला, राहुल राधव आदि सदस्य उपस्थित रहे।








