मोतीराम मल्होत्रा………..शिवपुरी, गुरुग्राम मैं मोतीराम मल्होत्रा सुपुत्र स्व. श्री गोकल चन्द मल्होत्रा निवासी मकान नं. 74/9, शिवपुरी का निवासी हूँ | मैं अपने पैदाइशी रिहायश के बारे में बता रहा हूँ मैं गाँव पीर साहब तहसील बक्खर जिला मियांवाली पश्चिमी पाकिस्तान में 10 अगस्त 1933 को पैदा हुआ हूँ | सन 1947 में जब गदर और हिन्दू-मुस्लिम के झगड़े – फसाद की वजह से अपनी जान बचा कर तहसील बक्खर मियांवाली में आकर शरण ली तथा बाद में खाली हाथ माँ-बाप के साथ गौशाला, सिविल लाइन गुड़गाँव में टेंट में शरणार्थी बनकर रहे | उनके पश्चात् सन 1948 में सरकार की तरफ से 30 गज के झोपड़े के अलाट हुए तथा अपने बुजुर्गों के द्वारा मेहनत –मजदूरी करते हुए, अपने आपको आज मध्यम वर्ग की श्रेणी में माने जाते है |भगवान आप सब को दीर्घायु बनाये | Post navigation सरसों फसल में अच्छी पैदावार के लिए डीएपी की बजाय एसएसपी का प्रयोग करे किसान लघु सचिवालय में लगाया जाएगा 100 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट – उपायुक्त डॉ यश गर्ग