चंडीगढ़, 16 जुलाई- हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ में तकरीबन 2 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई सीवरेज लाइन का उद्घाटन किया। राजा नाहर सिंह पैलेस से तिगांव सडक़ तक बिछाई गई इस 900 एमएम की सीवरेज लाइन के बनने के बाद सैक्टर-3 के इलाके में सीवरेज की कोई समस्या नहीं रहेगी। इसके अलावा, राजा नाहर सिंह पैलेस से तिगांव रोड तक 600 एमएम की लाइन जाट भवन के साथ बरसाती पानी के लिए जोड़ी जाएगी। श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सीवरेज व्यवस्था, गलियों के निर्माण और स्वच्छ पेयजल सप्लाई के लिए 5 करोड़ रुपये की धनराशि देने की घोषणा की थी। इस राशि में से दो करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज लाइन, एक करोड़ रुपये की धनराशि से पेयजल सप्लाई और 2 करोड़ रुपये की लागत से सीसी सडक़ों का निर्माण करवाया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ की नीति पर पूरे प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हलके के हर नागरिक को समुचित पेयजल मुहैया करवाना मेरा लक्ष्य है। बल्लभगढ़ से ही एनआईटी और बडख़ल के क्षेत्रों में 70 प्रतिशत क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई की लाइन जा रही है। पेयजल सप्लाई की लाइन नंबर 1 और लाइन नंबर 2 पर 5 ट्यूबवैल लगाए गए हैं, जिन्हें ऊँचा गांव के बूस्टर से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, 24 ट्यूबवैल और लगाए जा रहे हैं, जिनमें से 12 जल्द ही चालू कर दिए जाएंगे और इनका पानी मोटूका लाइन में डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में पानी माफिया को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा। Post navigation कोर्ट में पुर्नवास का एफेडेविट देकर मुकरी खटटर सरकार, खोरी के बेघर हुए 1 लाख लोग कहां जाए- राव धीरज सिंह इनर व्हील क्लब पलवल तेजस्विनी ने किया नगर आयुक्त के कार्यालय में आई पेंटिंग का अनावरण