गुरूग्राम मंे कोरोना का प्रकोप हों रहा है कम. जिलाधीश ने जारी किए नए एलओआर के आदेश फतह सिंह उजाला गुरुग्राम। गुरुग्राम जिला में कोरोना संक्रमण अब समाप्ति की ओर है। इसी कारण से अब जिला में कंटेनमेंट जोन की संख्या 50 से घटकर 17 हो गई है। जिलाधीश एवं डीसी डा. यश गर्ग ने वीरवार को जो लार्ज आउटब्रेक रीजन के नए आदेश जारी किए हैं उसके अनुसार जिला में कंटेनमेंट जोन 17 बनाए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 6 कंटेनमेंट जोन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फिरोजगांधी काॅलोनी के क्षेत्र में बनाए गए हैं। इसके बाद 3-3 कंटेनमेंट जोन नाथूपुर स्वास्थ्य केंद्र तथा गांधीनगर स्वास्थ्य केंद्र के क्षेत्रों में बने हैं और ओम नगर स्वास्थ्य केंद्र के क्षेत्र में 2 तथा तिगरा, सुखराली व मंदपुरा स्वास्थ्य केंद्रों के क्षेत्रों में एक-एक कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। आदेशों के अनुसार अब केवल 7 स्वास्थ्य केंद्रों के क्षेत्रों में ही कुल 17 कंटेनमेंट जोन रह गए हैं। इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट के नियम सख्ती से लागू किए जाएंगे और अवहेलना करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 तथा भारतीय दंड संहिता 1860 के विभिन्न प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। Post navigation गुरुग्राम जिला के 13गांवो में कोरोना को नहीं मिली एंट्री ! गुरुग्राम भाजपा हुई प्रभावहीन या कोई रणनीति?