हांसी  , 31  मार्च ।  मनमोहन शर्मा 

क्रान्तिकारी संगठन के प्रधान सरदार इलावादी व उप-प्रधान अजय भारद्वाज ने आज  संयुक्त ब्यान में कहा कि दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम ने सिक्योरिटी जमा करवाने का जो फैसला लिया है यह फैसला पूर्णतया जन विरोधी फैसला है इससे जनता में रोष फैल गया है।

प्रधान सरदार इलावादी ने कहा कि निगम ने आम जनता को परेशान करने के लिए जो आर्थिक बोझ जनता पर डाला है वह असहनीय है।  आमजन इस सिक्योरिटी राशि को भरने में पूर्णतया असमर्थ है।  क्योंकि कोरोना महामारी में अभी तक व्यापार व कामकाज ने गति नही पकड़ी है।  लोगों को रोजी रोटी के लाले पड़े हुए है।  सिक्योरिटी जमा करवाने का यह फैसला जनता के उपर एक जबरदस्त आर्थिक आघात है।  जिससे आमजन अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहा है।  

अजय भारद्वाज ने कहा कि हरियाणा में बिजली इतनी महंगी है कि लोग बिजली के बिल ही बडी मुश्किल से भरते है उस पर यह सिक्योरिटी राशि जमा करवाने का फैसला बहुत गलत फैसला है जोकि पूर्णतया जनता को आर्थिक रूप से त्रस्त करने का है।  उन्होंने आगे कहा कि जो लोग नियमित रूप से अपना बिजली का बिल अदा करते है उन लोगों का साल में एक महीने का कम से कम बिल सरकार द्वारा माफ किया जाना चाहिए।  ताकि ओर लोग भी नियमित रूप से बिल भरने के लिए प्रोत्साहित हो।

उनका आरोप है कि   आज भी ताकतवर लोग सरे आम बिजली की चोरियां कर रहे है और ईमानदार लोग उन ताकतवर लोगों द्वारा की गई चोरी का खामियाजा भुगत रहे है।

सभी ने एक स्वर में हरियाणा सरकार से मांग की कि यह जन-विरोधी फैसला तुरन्त प्रभाव से वापिस लिया जाए.

error: Content is protected !!