कुरुक्षेत्र, 17 अक्टूबर 2020 (अश्विनी वालिया) I जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की अपराध अन्वेषण शाखा-1 ने भैंसे चोरी करने तथा चोरी की गई भैंस खरीदने के आरोप में किया दो को गिरफ्तार। अपराध अन्वेषण शाखा-1  की पुलिस टीम ने भैंसे चोरी करने तथा चोरी की गई भैंस खरीदने के आरोप में जब्बार पुत्र मेंहदी हसन वासी छोटा लापरा जिला यमुनानगर व कादिर पुत्र अब्दुल हक वासी रसुलपुर थाना गंगनहर उत्तराखंड को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता ने दी । यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 18 अगस्त 2020  को टेक चंद पार्षद वार्ड न.03 शाहबाद ने थाना शाहबाद पुलिस को दी अपना शिकायत में बताया कि उसने दिनांक 17 अगस्त 2020 को अपनी दो भैसों को अपने बाडा बराडा रोड नजदीक डेहा कालोनी शाहबाद में बांध रखा था। सुबह जब उसने अपनी भैंसों को चैक किया तो उनको कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया था। जिसकी शिकायत पर थाना शाहबाद में चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी। जिसकी जांच बाद में अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपी गई। अपराध अन्वेषण शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के नेतृत्व में ए एस आई प्रेम चन्द की टीम ने दिनांक 15 अक्तुबर 2020 को आरोपी जब्बार पुत्र मेंहदी हसन वासी छोटा लापरा जिला
यमुनानगर को गिरफ्तार करके माननीय अदालत में पेश किया। जिसको माननीय अदालत के आदेश से दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। जिसने रिमांड अवधी के दौरान स्वीकार किया कि उसने भैंसे चोरी करके कादिर पुत्र अब्दुल हक वासी रसुलपुर थाना गंगनहर उत्तराखंड को बेच दी थी। जिसकी शिनाखत पर पुलिस ने चोरी की भैंसे खरीदने के आरोपी कादिर पुत्र अब्दुल हक वासी रसुलपुर थाना गंगनहर उत्तराखंड को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने
अपनी गिरफ्तारी उपरांत पुलिस की पुछताछ पर बताया कि वह दिन के समय मोटर साईकिल न.  UK-17J-6898 पर रैकी करते थे और रात के समय मौका लगते ही पशुओ को चोरी करके युपी में ले जाकर मंडी में बेच देते थे।

पुलिस ने वारदात करने के लिए प्रयोग की गई मोटर साईकिल को भी कब्जा पुलिस में ले लिया है।
इसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी अभी बकाया है। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके कारागार भेज दिया। जांच जारी है।