नेत्र जांच शिविर और ऑटोरिक्शा चालकों की जागरूकता कार्यशाला के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने की पहल

गुरुग्राम, 5 जुलाई- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएलएसए) गुरुग्राम द्वारा हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों में जुलाई माह को “सड़क के नियम, जीवन के साधन” के रूप में मनाया जा रहा है। यह प्रदेशव्यापी सड़क सुरक्षा अभियान नागरिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने, जिम्मेदार व्यवहार को प्रोत्साहित करने तथा सड़क दुर्घटना पीड़ितों को समय पर सहायता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है।

अभियान के तहत, डीएलएसए गुरुग्राम द्वारा शादी लाल हॉल, जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में ड्राइवरों एवं वादकारियों के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक परिवहन में कार्यरत चालकों के स्वास्थ्य की जांच करना तथा नियमित नेत्र परीक्षण के महत्व को रेखांकित करना रहा।

इसके अतिरिक्त, अग्रवाल धर्मशाला में ऑटोरिक्शा चालकों के लिए विशेष जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें सचिव, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, गुरुग्राम द्वारा चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग, यातायात नियमों का पालन तथा गुड समैरिटन कानून के तहत सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की सहायता करने के लिए संवेदनशील किया गया। उन्हें “गोल्डन ऑवर” के महत्व के बारे में भी बताया गया। साथ ही, 12 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी गई, जिसमें ट्रैफिक चालान मामलों का समाधान किया जाएगा। कार्यशाला में लगभग 300 ऑटो चालक शामिल हुए।

कार्यक्रम में डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता श्री नकुल एवं श्री सन्नी भी उपस्थित रहे जिन्होंने ऑटो चालकों से संवाद कर उन्हें कानून संबंधी जानकारी प्रदान की।

यह अभियान डीएलएसए की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है जिसमें कानूनी साक्षरता, नागरिक सहभागिता और व्यवहारिक बदलाव के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने का प्रयास किया जा रहा है।

अभियान के अंतर्गत, डीएलएसए अपने पैनल अधिवक्ताओं, पैरा लीगल वॉलंटियर्स एवं सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर पूरे माह विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, कानूनी साक्षरता शिविर एवं क्षमता विकास कार्यशालाओं का आयोजन करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Share via
Copy link