सब स्टेशनों, कार्यालयों और शिकायत केंद्रों का दौरा ……… कर्मचारियों से हड़ताल में भागीदारी की अपील

गुरुग्राम 5 जुलाई 2025 – ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशंस वर्कर यूनियन के राज्य सचिव सुशील शर्मा ने कहा कि यूनियन के पदाधिकारीयों ने गुरुग्राम सर्कल में हड़ताल की तैयारी शुरू कर दी है। यूनियन के पदाधिकारियों ने शिकायत केंद्रों , सब स्टेशनों एवं सभी कार्यालयों का दौरा किया। मेहनतकश वर्ग को गुलाम बनाने वाले लेबर कोड बिल, नई पेंशन व्यवस्था, तथा सरकारी विभागों के निजीकरण के खिलाफ कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसलिए समाज विरोधी और कर्मचारी विरोधी इन नीतियों के विरोध में हड़ताल में भागीदारी करने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

यूनियन की राज्य उप प्रधान मैडम सरोज ने कहा कि शताब्दियों की गुलामी के बाद जब देश आजाद हुआ तो उस समय देश की जनता की सेवा करने के लिए तत्कालीन सरकारों के द्वारा सरकारी विभागों को बनाया गया था। और उन्हें मजबूत किया गया था। ताकि समाज की सेवा की जा सके। तथा पढ़-लिखे युवाओं को बड़ी संख्या में इन विभागों में स्थाई रोजगार दिया जा सके। दुर्भाग्य की बात है कि आज की सरकार हमारे पूर्वजों के खून पसीने के टेक्स की कमाई से खड़े किए गये सरकारी विभागों को बेचकर पूंजी पत्तियां के हवाले कर रही है। जिसके कारण देश में लगातार स्थाई रोजगार के अवसर कम हो रहे हैं। तथा बड़ी भारी संख्या में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है।

गुरुग्राम सर्कल सचिव अमरजीत जाखड़ ने कहा की केंद्र सरकार और राज्य सरकार आम जनता के खून पसीने के टैक्स की कमाई के द्वारा खड़े किए गए सार्वजनिक उपक्रमों को बेच रही है। चंडीगढ़ बिजली विभाग इसका ताजा उदाहरण है। जिसको फायदे में होने के बावजूद भी कोड़ियों के भाव निजी हाथों में सौंप दिया गया है। निजीकरण की इन नीतियों को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। देश का मजदूर और कर्मचारी अपने अधिकारों के लिए जो जो भी मांग करता है। सरकार ठीक उसके विपरीत कार्य कर रही है। जिसके कारण मेहनतकश वर्ग का शोषण बढ़ता जा रहा है। एक और जहां सरकार ढिंढोरा पीट रही है कि देश की अर्थव्यवस्था विश्व में चौथे नंबर पर पहुंच गयी है। वहीं दूसरी ओर मेहनतकश वर्ग को देने के लिए सरकार के पास ना तो अच्छा वेतन है। और ना ही वृद्धावस्था में सम्मान एवं स्वाभिमान से जीने के लिए पुरानी पेंशन है।

गुरुग्राम सर्कल सचिव सच्चिदानंद ने कहा कि सरकार कर्मचारियों पर जबरदस्ती यूनिफाइड पेंशन स्कीम थोपना चाहती है। जबकि कर्मचारी इसमें जाना नहीं चाहते हैं। सरकार को तमाम कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम, यूनिफाइड पेंशन स्कीम एवं नई पेंशन स्कीम में से किसी एक को चुनने का मौका देना चाहिए। ताकि सभी कर्मचारी इन तीनों पेंशन स्कीम में से कोई भी एक पेंशन स्कीम स्वेच्छा से चुन सके। यदि नई पेंशन स्कीम और यूनिफाइड पेंशन स्कीम इतनी ही बेहतर है। तो देश के माननीय सांसदों और विधायको को भी नई पेंशन स्कीम एवं यूनिफाइड पेंशन स्कीम अपनाने का मौका दिया जाना चाहिए। प्रदेश के लाखों कच्चे कर्मचारी लंबे समय से रेगुलर पॉलिसी की मांग कर रहे हैं। सरकार ने रेगुलर पॉलिसी ना बनाते हुए जबरदस्ती कच्चे कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम में भेज दिया। जिसके कारण कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश है। सरकार को रेगुलर पॉलिसी बनाते हुए तमाम कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना चाहिए। जब विभाग में काम पक्का है। तो नौकरियां भी पक्की होनी चाहिए।

बिजली कर्मचारी नेता पवन गोयल, जितेंद्र दीक्षित, विजयपाल, सत्येंद्र यादव, सतीस सैनी, अजित हुड्डा, योगेश, सुनील दलाल, अनिल, विनोद नरेंद्र जून आदि ने आज सब स्टेशनों, शिकायत केंद्रों एवं कार्यालयों का 9 जुलाई 2025 की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारी के लिए दौरा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Share via
Copy link