file photo

चंडीगढ़, 31 जनवरी। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री अनिल विज के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने तो पहले ही कहा था कि हरियाणा की अफसरशाही न तो मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री मान रही न ही मंत्रियों को मंत्री मान रही है। क्योंकि ट्रांसफर-पोस्टिंग कहीं और से हो रहे हैं। अफसरशाही को पता है कि सत्ता की असली डोर कहीं और है। इस बात की पुष्टि खुद प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री भी कर रहे हैं। मंत्री स्पष्ट रूप से बोल रहे कि अधिकारियों की उदासीनता के कारण जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।  दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जो मुख्यमंत्री अपने दफ्तर में अपनी मर्जी का स्टाफ नहीं लगा सकता प्रशासन पर उसकी पकड़ कैसे हो सकती है।

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार ने 100 दिन बीतने के बावजूद जनता से किया अपना एक भी वायदा पूरा नहीं किया। 100 दिन में बीजेपी सरकार ने एक भी काम ऐसा नहीं किया, जिसे वो जनता को बता सके। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ही 500 रुपये में जिस रसोई गैस सिलेंडर को देने का फैसला होने की बात कही गई, उसका भी कहीं कुछ पता नहीं। न महिलाओं की पेंशन मिली, न किसानों को एमएसपी मिली। बीजेपी ने काम के आधार पर नहीं बल्कि साम, दाम, दंड, भेद, तंत्र मंत्र, जाति-धर्म, दुष्प्रचार, झूठ के माध्यम से सत्ता हासिल की है, लेकिन जनभावना कांग्रेस के साथ है। क्योंकि प्रदेश की जनता ने बराबर का मत प्रतिशत देकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत विपक्ष की भूमिका सौंपी है। जिसे कांग्रेस सच्चाई और अच्छाई के रास्ते पर चलकर मजबूती से निभाएगी।

error: Content is protected !!