काम में लापरवाही के लिए सीटीएम भिवानी व क्रिड के नोडल अधिकारी का मांगा स्पष्टीकरण*

*एपीएस सीएम ने की सीएम विंडो समीक्षा बैठक*

चंडीगढ़, 19 दिसंबर – मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉक्टर साकेत कुमार ने कहा है कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों को लेकर लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने भिवानी जिला से संबंधित एक मामले में लापरवाही को लेकर सीटीएम व क्रिड के नोडल अधिकारी को भी लापरवाही बरतने के चलते स्पष्टीकरण मांगा है। डॉक्टर साकेत कुमार बृहस्पतिवार को 15वीं विधानसभा के गठन के बाद सीएम विंडो की पहली समीक्षात्मक बैठक में सम्बंधित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए।

हरियाणा निवास में आयोजित समीक्षा बैठक में अतिरिक्त प्रधान सचिव ने विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों के सम्बन्ध में फीडबैक लिया और सभी को शिकायतों का तत्परता से समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर शिकायतों के समाधान में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने क्रिड के नोडल अधिकारी को विशेष हिदायत देते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्रिड हेतु लोगों की शिकायतों पर गंभीरता और तत्परता से कार्य किया जाए। लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। इस दौरान अतिरिक्त प्रधान सचिव ने बिजली, राजस्व, पंचायत विभागों के कई शिकायतों के सम्बन्ध में जानकारी ली।

सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे आमजन से जुड़े शिकायतों का तत्काल और पूरी ईमानदारी से निपटान करें। ऐसे उच्च प्राथमिकता वाले मामले, जिनमें धन की हेरा-फेरी या राज्य के खजाने को नुकसान पहुँचने की संभावना हो, को अत्यधिक सावधानी के साथ संभाला जाना चाहिए। व्यापक जनहित से जुड़े मुद्दों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

बैठक में प्रस्तावित  कार्यवाही उन अधिकारियों पर केंद्रित थीं जिन्होंने वृद्धावस्था पेंशन संबंधी मामलों और नियमित राजस्व प्रकरणों के निपटान में लापरवाही दिखाई थी। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव ने इस बात पर जोर दिया कि  मुख्यमंत्री अंत्योदय की भावना से जनसेवा कर रहे हैं, अर्थात समाज के सबसे कमजोर वर्ग को अपलिफ्ट करने का लक्ष्य है। यह दृष्टिकोण अधिकारियों के कार्यों और उनकी मंशा में स्पष्ट रूप से परिलक्षित होना चाहिए।

इसके अतिरिक्त, एपीएस सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ऐसी व्यवस्था तैयार करें जिसके तहत विभिन्न विभागों द्वारा राजस्व विभाग को भूमि जी राजस्व बकाया घोषित करने हेतु भेजे गए प्रकरणों का लेखा-जोखा रखा जा सके और उनकी उचित निगरानी की जा सके।

इस दौरान मुख्यमंत्री के  विशेष कार्य अधिकारी सीएम विंडो श्री विवेक कलिया, विशेष कार्य अधिकारी राकेश संधू सहित विभिन्न विभागों के सीएम विंडो के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!